मधुबनी : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में जागरूकता कार्यक्रम - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 2 मार्च 2023

मधुबनी : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में जागरूकता कार्यक्रम

  • -साफ सफाई कर दिया स्वच्छता का संदेश
  • - स्वास्थ्य विभाग व पीरामल फाउंडेशन ने सदर अस्पताल मैं निकाली स्वच्छता रैली 
  • - 1 से 8 मार्च तक विभिन्न कार्यक्रमों का होगा आयोजन

Health-awareness-programe
मधुबनी, भारत सहित दुनिया के विभिन्न देशों में महिलाओं के प्रति सम्मान के लिए अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च को मनाया जाता है। इस दिन महिलाओं की आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक उपलब्धियों का सम्मान किया जाता है। उन पर गर्व किया जाता है। उनका गरिमा के साथ जीना मानवीय अधिकारों का आनंद एक उत्सव की तरह सेलिब्रेट किया जाता है। इसी उपलक्ष में स्वास्थ्य विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग की सहयोगी संस्था पीरामल फाउंडेशन के द्वारा महिला जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है, जिसके तहत  सदर अस्पताल परिसर में गुरुवार को साफ सफाई की गई। पीरामल फाउंडेशन के जिला समन्वयक अभय कुमार ने बताया लोग महिला को सम्मान दें, इसी के मद्देनजर फाउंडेशन के द्वारा कुछ नए-नए प्रयोग किए जा रहे है। जिसके तहत आज सदर अस्पताल में स्वच्छता रैली निकालकर साफ-सफाई की गई है तथा सप्ताह के दौरान अलग-अलग गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। जिसके तहत महिलाओं के लिए टैलेंट हंट प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें मधुबनी पेंटिंग तथा अन्य गतिविधियों को शामिल किया जाएगा।


साफ-सफाई रखने में नारी शक्ति की अहम भूमिका :

एसीएमओ डॉ. आर.के. सिंह ने बताया  जब बात साफ सफाई की हो रही हो तो महिलाओं को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है, क्योंकि घर को साफ रखने में नारी शक्ति की भूमिका सबसे अधिक महत्वपूर्ण होती है। इसलिए महिलाओं को सम्मान देने को लेकर सदर अस्पताल में साफ-सफाई की गई है। इसको लेकर स्वास्थ्य कर्मी खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।


महिलाओं के प्रति सम्मान को लेकर मनाया जाता है अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस :

महिलाओं के प्रति सम्मान, प्रशंसा और प्रेम प्रकट करते हुए, महिलाओं के आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक उपलब्धियों एवं कठिनाइयों की सापेक्षता के उपलक्ष्य में उत्सव के तौर पर मनाया जाता है। महिला दिवस 2023 की थीम "डिजिट ऑल: लैंगिक समानता के लिए नवाचार और प्रौद्योगिकी" रखा गया है। इस मौके पर अस्पताल प्रबंधक अब्दुल मजीद, प्रसव कक्ष इंचार्ज माधुरी कुमारी, मुदित पाठक, रितिका सिंह, शुभम,मयूरी, आशीष झा, सीता व अन्य कर्मी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: