मधुबनी, रेलवे स्टेशन स्टेशन चौक से निकल कर अनुमंडल कार्यालय होते हुए जिला समाहरणालय के समक्ष पहूंच कर प्रदर्शन किया और यह प्रदर्शन सभा में तब्दील हुआ। सभा की अध्यक्षता नवल किशोर यादव ने की सभा को संबोधित करते हुए राज्य कमेटी सदस्य प्रेम कुमार झा ने कहा की जिस तरीके का अनुमंडल प्रशासन का रवैया है उसका हम निंदा करते हैं और मांग करते हैं कि भूमहीनो को 5 डिसमिल जमीन अबीलंब दिया जाए, जमीन पर बसे हुए लोगों को वासगित पर्चा दिया जाए, नल जल योजना में जांच उपरांत सभी दोषी पर कार्रवाई किया जाए, सभा को संबोधित करते हुए ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक के जिला महासचिव अनिल कुमार सिंह ने कहा की गरीब दलित के ऊपर जो अत्याचार हो रहे हैं अव नाकाबिले बर्दाश्त है। आज जो जमीन गौशाला का है वो गौरुपी गुरु की सेवा की होनी चाहिए। जिसे लोगों ने दबंगता के साथ कब्जा किया हुआ है। ऐसे कृत का हम निंदा करते हैं। वहीं जो हमारी मातृभाषा मिथिला मैथिली है उस के साथ दोहन शोषण किया जा रहा है। जिसे अब मिथिला वासी बर्दाश्त नहीं करेगी। इस सभा में उपस्थित जिला कोषाध्यक्ष बेचन राम ,उपाध्यक्ष गणेश यादव, मुरारी मिश्र, बिजली राम, विजय यादव, शीला देवी, सुनीता देवी, पारो देवी, पंचू पासवान, गुड्डू मंडल, अखिलेश झा, राजेंद्र चौपाल, हरेराम मंडल, आशु झा, मोहम्मद जहूर, केवल पासवान ,राजकुमार पासवान, बलवीर राम, विनोद राम, सहित सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।
मंगलवार, 21 मार्च 2023
मधुबनी : ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक ने अपनी मांगों के समर्थन में जमकर किया प्रदर्शन
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें