मधुबनी, भारत में ऑनलाइन एमेजॉन,फ्लिपकार्ट,मिशो,मिन्त्रा,अजिओ जैसी कई बडी़ कंपनी उपभोक्ताओ को कई आइटम उपलब्घ करा रहीं हैं। ऑनलाइन बाजार में तेजी सें भारतीय उपभोक्ता जुड़ रहे हैं और भारी मात्रा में सामान की खरीददारी कर रहे हैं। इससे प्रभावित होकर मधुबनी जिले के रहिका प्रखंड क्षेत्र के गांव ककरौल निवासी किशोर झा ने अपनी ख़ुद की कंपनी श्रीबी एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड बनाकर ऑनलाइन बाजार में अनूठा प्रयोग कर पिछले कई वर्षों सें अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं। कंपनी लाखों में टर्नओवर कर रहीं हैं। किशोर झा अपने रुद्रा ब्रांड का फूड आइटम डाक सेवा के माध्यम सें उपभोक्ताओ को उपलब्घ करा रहे हैं। अब ऑनलाइन बाजार में रुद्रा ब्रांड के फूड आइटमों की मांग तेजी सें बढ़ रहीं हैं। अब कंपनी द्वारा रुद्रा ब्रांड के फूड आइटम उपभोक्ताओ को सहज रूप सें पूर्ति हो सके, इसके लिए पूरे भारत में डीलर्स बनाया जा रहा हैं। श्रीबी एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड के प्रोपराइटर किशोर झा ऑनलाइन बाजार के बढ़ते क्रेज को देखते हूए हमने डाक सेवा के माध्यम सें पूरे भारत के उपभोक्ताओ को अपने रुद्रा ब्रांड के फूड आइटमों को ऑनलाइन उपलब्घ कराने की छोटी सी शुरुआत की थी। उन्होंने बताया की अब रुद्रा ब्रांड के फूड आइटम की मांग तेजी सें बढ़ रहा हैं। कंपनी का वितीय वर्ष में लाखों टर्नओवर हो रहा हैं। रुद्रा ब्रांड के हाइजीन फूड आइटम को देखते हूए कंपनी को एमक्यूए सर्टिफिकेट भी मिल गया हैं। इस बाबत किशोर झा ने बताया की अभी हम डाक सेवा के माध्यम सें उपभोक्ताओ को मखाना,मक्का आटा,रागी आटा,मल्टीग्रेन आटा,राइस आटा,जौ का सत्तू,चना का सत्तू,मोरिंगा सत्तू,बेसन,तुलसीफुल चावल,तुलसीफूल चुरा,हल्दी पाउडर,धनिया पाउडर,मिर्च पाउडर,नीम साबुन एवं एलोवेरा साबुन उपलब्घ करा रहे हैं। इसके अलावा उपभोक्ताओ को ऑनलाइन अन्य फूड आइटम की पूर्ति सुनिश्चित हो इसके लिए तैयारी की जा रहीं हैं। उन्होंने बताया की हमारे हैप्पी कस्टमर की सूची में नालंदा डीएम के पिता मेजर साधु शरण प्रसाद नालंदा, इंजीनियरिंग बी.बी. कुमार दरभंगा,डॉक्टर मुक्तिनाथ चौधरी बेगुसराय,डॉक्टर नया शर्मा गुरुग्राम हरियाणा,रेनबो ड्रायफ्रूट मुंबई,शांता झा गुड़गांव,राकेश झा गाजियाबाद एवं अन्य शामिल हो गये हैं, जिनका लगातार काफी सहयोग मिल रहा हैं। उन्होंने बताया की श्रीबी एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड,मधुबनी के वेबसाइट shreebi.com, Email ID- shreebipl@gmail.com, एवं फोन नंबर call-+918149790007 पर अपना आर्डर,डीलर्स एवं स्वरोजगार के लिए संपर्क कर सकते हैं।
शुक्रवार, 10 मार्च 2023
Home
बिहार
मधुबनी
रुद्रा ब्रांड के फूड आइटमों का आनलाइन बाजार में तेजी सें बढ़ रही मांग, डीलर्स की हो रही तलाश
रुद्रा ब्रांड के फूड आइटमों का आनलाइन बाजार में तेजी सें बढ़ रही मांग, डीलर्स की हो रही तलाश
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें