मधुबनी : 14 एवं 15 मार्च को महिला सशक्तिकरण को लेकर दो दिवसीय "महिला महोत्सव सह* *सेमिनार" - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 10 मार्च 2023

मधुबनी : 14 एवं 15 मार्च को महिला सशक्तिकरण को लेकर दो दिवसीय "महिला महोत्सव सह* *सेमिनार"

  • सेमिनार का थीम "बाल विवाह एवं दहेज उन्मूलन"

Seminar-on-child-marriege-dowry
मधुबनी, जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में  समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ" के अंतर्गत गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा दिनांक 14 एवं 15 मार्च 2023 को नगर भवन, मधुबनी में महिला सशक्तिकरण को समर्पित दो दिवसीय "महिला महोत्सव सह सेमिनार" आयोजित करने  के दिशानिर्देश जारी किए गए। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के दौरान होली के कार्यक्रम आयोजित होने से इस आयोजन की तारीख नए सिरे से तय की गई । उन्होंने कहा कि यह दो दिवसीय महिला महोत्सव सह सेमिनार  जिले में अलग अलग क्षेत्रों में अहम भूमिका निभाने वाली महिलाओं को जानने सुनने का मंच बने। साथ ही उन्हें उनके उल्लेखनीय कार्यों के लिए सम्मानित भी किया जाए। इस दो दिवसीय सेमिनार का थीम "बाल विवाह एवं दहेज उन्मूलन" रखा गया है। जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस कविता कुमारी ने बताया कि इस दो दिवसीय महिला महोत्सव सह सेमिनार के दौरान बाल विवाह एवं दहेज उन्मूलन के लिए बाल विवाह एवं दहेज प्रथा के दुष्परिणामों पर चर्चा की जाएगी। इतना ही नहीं इसके लिए दंड के प्रावधानों की जानकारी भी साझा की जाएगी। साथ ही साथ महिलाओं के बेहतर भविष्य के लिए किए जा रहे प्रयासों, जेंडर समानता आदि पर विशेष रूप से चर्चा का सत्र भी आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दोनों दिन अलग-अलग चरणों में कई सारे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिसमें जिले भर से विभिन्न क्षेत्रों से आई महिलाएं शामिल होंगी। इनमें स्वास्थ्य, शिक्षा, जीविका इत्यादि से महिलाओं को आमंत्रित कर उनके उल्लेखनीय कार्य हेतु सम्मानित करने का कार्यक्रम भी रखा गया है। उक्त बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी, कुंदन कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी आर के सिंह, यूनिसेफ के जिला समन्वयक, प्रमोद कुमार झा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: