दरभंगा, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय सिंडिकेट के सदस्य प्रोफेसर विनोद कुमार चौधरी एवं डॉ बैद्यनाथ चौधरी बैजू ने मिथिला विश्वविद्यालय मुख्यालय पर श्री सरोज चौधरी भरोसी के द्वारा आज से शुरू किए गए आमरण अनशन का पुरजोर समर्थन किया है। सिंडिकेट के दोनों सदस्यों ने कुलपति कुलसचिव से मिलकर श्री सरोज चौधरी को एवं उन जैसे सभी कर्मचारियों को तत्काल प्रोन्नति देने की मांग की है। उल्लेखनीय है कि श्री चौधरी के मामले को सिंडिकेट ने कई बार अपनी स्वीकृति दे रखी है बावजूद इसके उनकी प्रोन्नति नहीं हो रही है। बहाली के 30 ,,35 वर्ष बीत जाने के बाद एक भी प्रोन्नति नहीं दिया जाना सर्वथा अनुचित है। पूर्णिया विश्वविद्यालय एवं बिहार विश्वविद्यालय इस प्रकार की प्रोन्नति अभी हाल में कर्मचारियों को प्रदान की है। महामहिम कुलाधिपति के आदेश से ही पूर्णिया विश्वविद्यालय के कर्मचारियों को ऐसी प्रोन्नति दी गई है। विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि क्योंकि प्रोन्नति संबंधी कागजात सरकार को भेजी जा चुकी है जैसे ही वहां से आदेश आएगा तत्काल इनकी प्रोन्नति की जाएगी।
सोमवार, 20 मार्च 2023
दरभंगा : बिनोद चौधरी ने आमरण अनशन का किया समर्थन
Tags
# दरभंगा
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें