बिहार : भारत की संपन्‍नता कांग्रेस की देन : विजय शंकर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 25 मार्च 2023

बिहार : भारत की संपन्‍नता कांग्रेस की देन : विजय शंकर

Maharajganj-mla-vijay-shankar-dubey
महाराजगंज से विधायक विजय शंकर दुबे ने ग्रामीण विकास विभाग से जुड़े बजट पर कहा कि ग्रामीण विकास विभाग के संबंध में जो डिमांड रखा है, उसके साथ राज्य के 50 अन्य विभाग गिलोटिन में शामिल हैं और 31 मार्च को साल का अंत है। 01 अप्रेल से आगे खर्च के लिए 51 विभागों का डिमांड सरकार 2 लाख करोड़ से ऊपर के पैसे के लिए आज सदन में आयी है और सदन में सरकार ने अपनी मांग के साथ अपना लॉजिक, विभागों के नाम डिटेल में दिया है।  मैं उसके डिटेल में जाना नहीं चाहता हूं। महोदय, मैं यह निवेदन करना चाहता हूं कि आज राज्य में महागठबंधन की सरकार जिसके नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव हैं, इनके कंधों पर राज्य की जवाबदारी है और यह सरकार अबाध गति से चल रही है। यह औपचारिकता मात्र है कि अपोजीशन में जो भी रहेगा कटौती प्रस्ताव पेश करेगा, लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि औपचारिकता भारतीय जनता पार्टी, विपक्षी पार्टियां जरूर निर्वहन करें, लेकिन ईमानदारी से विवेचना तो हो, तथ्यों पर आधरित बात हो। नीतीश कुमार की हुकूमत को, महागठबंधन की हुकूमत को पैसे क्यों नहीं मिलना चाहिए? पैसा अधिक से अधिक मिलना चाहिए। यह बात सत्य है कि नीतीश कुमार के हुकूमत काल में राज्य का विकास हुआ है और सभी सेक्टर में, जितने 51 सेक्टर हैं, कोई भी क्षेत्र विकास से अछूता नहीं रहा। इसकी हम-आप भले यहां विरोध् कर लें, विरोधी पक्ष के सदस्य जनक सिंह आलोचना करें, लेकिन नीतीश कुमार के शासन काल में विकास तेज गति से हुआ है। महोदय,  मैं कहना चाहता हूं कि कांग्रेस पार्टी  से मैं आता हूं। जब देश में गठबंधन का मत चला, यह बात सत्य है कि भारत में कांग्रेस लम्बे समय तक शासन की, जो आज की उपलब्धि है। केवल हाथ में कटोरा लेकर उदय हुआ मोदी जी का,  तो यह भारत यह नहीं था? आज की जो स्थिति है, महोदय, मैं यह निवेदन करना चाहता हूं कि आज जो भारत की संपन्नता है, मनमोहन सिंह की देन है। देश में उदारवादी नीति और उदारीकरण का द्वार खोलने वाला कोई व्यक्ति है तो मनमोहन सिंह, कांग्रेस और सोनिया गांधी । उदारीकरण की वजह से आज देश में संपन्नता आयी है।  क्रेडिट कोई ले ले, सत्ता में रहने वाला तो क्रेडिट लेता ही है लेकिन मुल्क में आज जो हमारी स्थिति है, जो हमारी मजबूती है वह कांग्रेस के हुकूमत काल में 10 वर्षों में आज जो स्थिति है, आज कोई नग्न नहीं है, आज कोई भूखा पेट नहीं सोता है, आज कोई महुआ और पकुहा खाकर नींद में नहीं सो जाता है, आज सबके पेट में अनाज है, आज संपन्नता है, कोई नग्न नहीं है। महोदय, इसका श्रेय कांग्रेस को जाता है, सोनिया, राहुल गांधी और मनमोहन सिंह को जाता है। उदारवादी नीति अगर नहीं अपनायी गयी होती तो भारत में संपन्नता नहीं आती। महोदय, उसके बाद से देश में जितने भी हुकूमत बदले, कोई आदमी उस नीति से अलग नहीं जा सकता। भारत में विकल्प नहीं है, विकल्प सीमित है। भारत जैसे विशाल देश को चलाना और नेतृत्व करना बड़ा कठिन काम है, आज देश में भारतीय जनता पार्टी चाहे जितना प्रचार कर ले, प्रचार ही तो इनके पास है, चाहे जितना प्रचार कर ले लेकिन इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि भारत जैसे विशाल देश को एक रखना, अक्षुण्ण रखना, यह कांग्रेस की देन है और बड़े लम्बे समय का प्रयास है। 





---- वीरेंद्र यादव न्‍यूज ----

कोई टिप्पणी नहीं: