मधुबनी : अंचल अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 20 मार्च 2023

मधुबनी : अंचल अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी

  • बेलाही गांव में सड़क पर से अतिक्रमण हटाने की कवायद अतिक्रमण वाद संख्या 3/22 में सभी कानूनी प्रक्रिया कर ली गई है
  • सदर अनुमंडल पदाधिकारी, अपर समाहर्ता, समाहर्ता सभी के आदेश का हो रही अवहेलना।
  • क्यो नहीं हो रही है अंचल अधिकारी पर कारवाई, ग्रामीण न्यालय में जानें को लेकर मजबूर

So-cause-notice-to-kaluahi-co
कलुआही (मधुबनी ) डीएम अरविंद कुमार वर्मा द्वारा कलुआही अंचल के बेलाही गांव में सड़क अतिक्रमण के मामले को शीघ्र निष्पादित नहीं करने एवं निर्देश का पालन नहि करने को लेकर अंचल अधिकारी से कारण बताओ आदेश जारी किया गया था  । पूर्व मुखिया अजय कुमार झा सहित अन्य ग्रामीणों के आवेदन पत्र डीएम ने संज्ञान लेते हुए सीओ से एक सप्ताह के अंदर जांच रिपोर्ट मांगा था। साथ ही मामले का नियमानुसार निपटारा करने को कहा है। जिससे बेलाही - लोहा सड़क में अधूरे सड़क का निर्माण कार्य पूरा कराया जा सके। उक्त सड़क का निर्माण कार्य बार बार संवेदक बहाल होने के बाद भी अतिक्रमण को लेकर लंबित है। परंतु अंचल अधिकारी के शिथिलता और लापरवाही के कारण संवेदक का एग्रीमेंट खत्म होने की स्तिथि सुनकर पूर्व मुखिया सहित आक्रोशीत ग्रामीणों ने अंचल अधिकारी के विरुद्ध वर्षों से लागातार  जिला पदाधिकारी , अनुमंडल पदाधिकारी, अपर समाहर्ता को अंचला धिकारी के विरुद्ध आवेदन देकर यथा शीघ्र अतिक्रमण नहीं हटाने पर जन आंदोलन की चेतावनी दी जा रही है । चुकी दुसरी ओर गांव का दूसरा ग्रामीण रास्ता छः महीने से एक व्यक्ति विशेष ने पूर्ण रुप से रास्ता बन्द कर दिया गया है जिस कारण ग्रामीण नरकीय जिवन ब्यतित कर रहे हैं परंतु प्रशासन बेलापरवाह हैं। जिसकी कारवाई रहिका अंचल में भी लंबित परा हुआ है।

           

बता दूं कि उक्त सड़क कई प्रखंडों को जोड़ने वाली अतिमहत्वपूर्ण सड़क है जिसमें बस्ती के हिस्से भाग लगभग पांच सौ मीटर अतिक्रमण के कारण  ग्रामीण कार्य प्रमंडल मधुबनी को अतिक्रमन होने के कारण कार्य में रुकावट होने के कारण अंचलाधिकारी कलुआही से नापी कर सड़क कि मानक के अनुरूप बारह फिट चार इंच चौड़ी सड़क का अनापत्ति प्रमाणपत्र कि मांग कि वहीं दुसरी ओर अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण सदर मधुबनी में भवन झा द्वारा अतिक्रमणमुक्त कि परिवाद 07,04,22 को अपील किया गया था। जिसकी सुनवाई दिनांक 30,07,22 को अन्तिम विनिस्चय में अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने लोक प्राधिकार  कलुआही को अतिक्रमण वाद चलाने की आदेश जारी किया । तत्पश्चात  अधिकारी ने राजस्व कर्मचारी सह अंचल निरीक्षक से स्थलीय जॉच कराने के उपरांत अंचल अमीन से नापी करवाने के उपरान्त  अतिक्रमण वाद संख्या 03/2022 को  अभिलेख  संधारित के उपरान्त नोटिस जारी किया गया। ज्ञातव हो कि नियमानुकूल तीन नोटिस सह अंतिम नोटिस भेजने के तुरंत बाद प्रशानिक स्तर से अतिक्रमण खाली करने के लिए संबंधित उच्च पदाधिकारी  से मजिसट्रेट बहाल की मांग करना चाहिए, परंतु विशेष परिस्थिति में पुनः एक्ट के तहत नोटिस की प्रक्रिया शुरू किया गया जिसकी अन्तिम नोटिस  तिथि को भेजा गया तत्पश्चात नोटिस के अंतिम समय सीमा 09,12,22 तिथि को समाप्त होने के बाद भी प्रशासनिक स्तर पर अतिक्रमण खाली करने में शितिलता को देखते हुवे  आक्रोषित ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी को आंदोलन की चेतावनी भी दी थी। इस मामले को लेकर ग्रामीणों ने बताया कि जल्द तिथि निर्धारीत कर उच्च पदाधिकारी से मजिस्ट्रेट की मांग कि जाय।

कोई टिप्पणी नहीं: