नयी दिल्ली : खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के पुलिस के चंगुल से अब तक फरार रहने पर हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार और राज्य की पुलिस को जबर्दस्त लताड़ लगाई है। कोर्ट ने सीएम भगवंत मान की पुलिस से सवाल किया कि आपके राज्य में कुल 80 हज़ार जवान हैं, फिर भी अमृतपाल कैसे फ़रार है? आपके 80000 पुलिस वाले क्या कर रहे थे? वह कैसे उनके घेरे से भाग गया? आपका खुफिया तंत्र पूरी तरह नाकाम है। पंजाब पुलिस ने हाईकोर्ट को बताया कि अमृतपाल सिंह पर राष्ट्रीय सुरक्षा एक्ट लगाया गया है। अब तक उसके 120 से ज़्यादा सहयोगियों को पकड़ा गया है। लेकिन हाईकोर्ट पंजाब पुलिस की इस दलील से थोड़ा भी संतुष्ट नहीं हुआ। कोर्ट ने साफ कहा कि हमें पुलिस की कहानी पर रत्ती भर भी भरोसा नहीं। इसके बाद पंजाब और हरियाण हाईकोर्ट की बेंच ने पंजाब पुलिस को अमृतपाल मामले पर स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने को कहा। मालूम हो कि देशविरोधि ताकतों के हाथ में खेल रहे अमृतपाल को पंजाब पुलिस चार दिन से तलाश कर रही है। अमृतपाल के तार पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी से जुड़े होने के सबूत मिले हैं। वह वारिस पंजाब दे नाम के एक संगठन का प्रमुख है और उसके द्वारा देशविरोधि गतिविधियों वाले खतरनाक मंसूबों का खुलासा हुआ है।
मंगलवार, 21 मार्च 2023
अमृतपाल के फरार होने पर हाई कोर्ट की मान सरकार को लताड़
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें