बिहार : प्रशांत किशोर का पीएम मोदी और राजीव प्रताप रूढ़ी पर तंज - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 29 मार्च 2023

बिहार : प्रशांत किशोर का पीएम मोदी और राजीव प्रताप रूढ़ी पर तंज

  • बोले- मढ़ौरा चीनी मिल के लिए सारण के लोगों को यहां के सांसद के साथ मिलकर धरना देना चाहिए, लेकिन आप फिर भी भाजपा को वोट दे रहे हैं

Prashant-kishore-attack-modi
सारण के अमनौर में मीडिया संवाद के दौरान प्रशांत किशोर ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मढ़ौरा चीनी मिल से देश के प्रधानमंत्री रहते हुए 2015 में यह घोषणा की थी कि जब इन चीनी मिलों को चालू किया जाएगा और जब इन फ़ैक्टरियों से धुआँ निकलेगा तभी मैं वापस आऊँगा। मोदी जी ने जो कहा वो सही है या ग़लत है वो समस्या नहीं है। समस्या ये है कि बिहार की जनता जो हर नेता से अपेक्षा करती है कि चीनी मिल चालू हो जाए लेकिन चीनी मिल चालू न होने के बावजूद 2019 और 2020 में लोकसभा और विधानसभा के चुनाव फिर बिहार की जनता ने भाजपा को वोट दिया। आज आपकी चीनी मिल बंद पड़ी है दूसरी ओर आप कह रहे है कि नेता झूठ बोल रहे हैं, कोई चालू नहीं करवा रहा है। तीसरी तरफ आप उसी नेता और दल को वोट दे रहे हैं। मैं यहां के लोगों से ये पूछना चाहता हूं कि जब बंद चीनी मिल के लिए आप धरना दे रहे हैं तो आपके सांसद को भी जनप्रतिनिधि होने के नाते आपका साथ देना चाहिए। लेकिन वो नहीं दे रहे हैं। क्योंकि उनको पता है कि मिल चालू हो या ना हो आप उसको वोट दे देंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: