- लोकतंत्र व देश को बचाने तथा शहीदों के सपनों का भारत बनाने के संकल्प के साथ माले का जनसंवाद शुरू.
- राजधानी पटना सहित पूरे राज्य में भगत सिंह की प्रतिमा पर किया गया माल्यार्पण
इस अवसर पर खेग्रामस के राष्ट्रीय महासचिव का धीरेन्द्र झा ने कहा कि भगत सिंह ने खासकर मजदूरों और किसानों को संगठित करने की आवश्यकता महसूस की. उन्होंने श्रमिक यूनियनों को संगठित करने और मजदूरों की मांगों को उठाने की वकालत की . आज जब मोदी सरकार द्वारा पूरे देश के मजदूरों, किसानों, महिलाओं और युवाओं के अधिकारों को छीना जा रहा और देश को एक नई गुलामी की तरफ ढकेला जा रहा है, तब हम भगत सिंह के विचारों को लेकर ही आगे बढ़ सकते हैं. इस अवसर पर पोलित ब्यूरो सदस्य का राजाराम सिंह ने कहा कि आज सुखदेव, राजगुरू और भगतसिंह के अलावे कवि पाश के भी शहादत का दिन है. इस दिन हम फासीवादी आरएसएस के विभाजनकारी और सांप्रदायिक एजेंडे के खिलाफ संघर्ष को और व्यापक बनाने का संकल्प लेते हैं. एक महीने तक गांव और पंचायतों में लोकतंत्र बचाओ जनसंवाद अभियान चलेगा. जिसके दौरान आम जनता की रोजी-रोटी पर हमले, शिक्षा के व्यावसायीकरण, बेरोजगारी, शिक्षण संस्थानों के भगवाकरण और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता व संवैधानिक अधिकारों पर हो रहे हमले को उठाया जा जाएगा. इस संघर्ष में ये शहीद हमारे प्रेरणा स्रोत बने रहेंगें. कार्यक्रम का संचालन राज्य कमिटी सदस्य का अनिता सिंहा ने किया. मौके पर सेंट्रल कमिटी सदस्य शशि यादव,सरोज चैबे, अभ्युदय, नवीन कुमार, राज्य कमिटी सदस्य उमेश सिंह, शैलेंद्र कुमार शर्मा, मनमोहन कुमार, कुमार दिव्यम, राजेन्द्र पटेल सहित पन्नालाल सिंह, मुर्तजा अली, संजय यादव, अनुराधा देवी, केके सिन्हा, विनय कुमार, विशाल, प्रीति, आमिर तुफैल, सचिन, विजय कुमार, पुनीत आदि भी उपस्थित थे.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें