महंत ने ग्रामीणों के साथ मनाई होली, दिया सुरक्षा का संदेश - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 10 मार्च 2023

महंत ने ग्रामीणों के साथ मनाई होली, दिया सुरक्षा का संदेश

  • - महंत गणेशदास जी महाराज ने लोगों को दी होली पर्व को बधाई
  • - सड़क हादसों पर बोलते हुए महंत जी ने लोगों से की सुरक्षा की अपील
  • - हेलमेट लगाकर दो पहिया वाहन चलाने को कहा

Mahanth-celebrate-holi
फतेहपुर। जनपद के विभिन्न इलाकों में शुक्रवार को भी होली की धूम दिखाई दी है। होली मनाने के क्रम में अटल जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, फतेहपुर संसदीय क्षेत्र के लोकसभा चुनाव के उम्मीदवार एवं खड़ेश्वर दास आश्रम, डलमऊ (रायबरेली) के महंत पण्डित विजय शर्मा उर्फ गणेशदास जी महाराज ने भी होली के विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करते हुए लोगों को शुभ होली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। अपने गांव उमरा के साथ ही भोगलपुर, त्योंजा (बाला का पुरवा), खागा, फतेहपुर, बिंदकी, हथगाम, प्रेमनगर, धाता सहित विभिन्न ग्रामीण इलाकों में होली के अवसर पर अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर लोगों के साथ होली मनाते हुए लोगों को बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि त्यौहार हम सबको मिलाते हैं ताकि मेलजोल से सारे शिकवे गिले दूर हों और एक दूसरे का सम्मान हो। इसके बाद क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में हुई सड़क दुर्घटनाओं में अपना संदेश देते हुए समस्त अभिभावकों से अपील किया है कि आप सभी अपने नाबालिक बच्चों को दो पहिया या चार पहिया वाहन कभी भी चलाने को न दें साथ ही अन्य लोगों से कहा कि दो पहिया वाहन चलाते समय सभी को हेलमेट अनिवार्य रूप से लगाना चाहिए तथा चार पहिया वाहन चलाने वाले को सीट बेल्ट अनिवार्य रूप से लगाना चाहिए ताकि किसी प्रकार की घटना में कोई बड़ी अप्रिय घटना न घट सके। इसी क्रम में उन्होंने लोगों से अपील किया है कि यातायात नियमों का पालन अवश्य करें जिससे आप अपनी जिंदगी बचाएं और अपनों को भी खुशियां दें।

कोई टिप्पणी नहीं: