- मोदी सरकार के गलत नीतियों एवं अडानी महाघोटाला के खिलाफ कांग्रेस का इनकम टैक्स पर विरोध प्रदर्शन एवं मोदी का पुतला दहन
इस विरोध प्रदर्शन के दौरान मीडिया के सवालों का जवाब देते कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजीत शर्मा और विधान परिषद में दल के नेता पूर्व अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा ने संयुक्त रूप से कहा कि देश के तमाम बैंकों में जमा आम भारतीयों के रुपये को रोजाना प्रधानमंत्री अपने मित्र व्यापारियों को लेकर देश को घाटा लगा रहे हैं. इस देश को कांग्रेस के नेताओं ने खून पसीने से सींचकर आर्थिक और लोकतंत्र मजबूती प्रदान की थी जिसे विगत आठ वर्षों के कार्यकाल में प्रधानमंत्री रहते हुए नरेंद्र मोदी ने तमाम ढांचों को नेस्तनाबूद कर दिया। साथ ही नेता द्वय ने कहा कि देश की व्यापार नीतियों को खस्ताहाल बनाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केवल अपने वफादार मित्र अडानी को फायदा पहुंचाने के लिए काम कर रहे हैं। देश में महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से ध्यान भटकाने को हमारे नेता राहुल गांधी को कभी पुलिस तो कभी केंद्रीय जांच एजेंसियों के माध्यम से परेशान किया जा रहा है। आज के गुजरात के सेशन कोर्ट के फैसले पर बोलते हुए नेता द्वय ने कहा कि राहुल गांधी ने निडर होकर राष्ट्रहित में जो सक्रियता दिखाई है उससे बौखलाई भाजपा ने उन्हें मुकदमों में फंसाने की साजिश रची है और कोर्ट के फैसले के खिलाफ हमारे नेता उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे और सत्य को परेशान करने की साजिश के खिलाफ वें अहिंसा के रास्ते न्याय के लिए जनहित में संघर्ष करते रहेंगे।
विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस विधायक दल के नेता अजित शर्मा, विधान परिषद में कांग्रेस दल के नेता डा0 मदन मोहन झा, विधान पार्षद प्रेमचन्द्र मिश्रा, डॉ. समीर कुमार सिंह, विधायक मुन्ना तिवारी,प्रतिमा कुमारी दास, संतोष मिश्रा, अजय कुमार सिंह, विश्वनाथ राम, इजहारूल हुसैन,छत्रपति यादव, मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़, पूर्व विधायक बंटी चैधरी निर्मल वर्मा, अमित कुमार टुन्ना,भावना झा, अमिता भूषण, कपिलदेव प्रसाद यादव, आनन्द माधव, आलोक हर्ष, असित नाथ तिवारी, ज्ञान रंजन, नागेन्द्र कुमार विकल, शरवत जहां फातिमा, प्रो0 रामायण प्रसाद यादव, गरीब दास, ललन यादव, चुन्नू सिंह, राजेश कुमार सिन्हा, प्रभात द्विवेदी सौरभ कुमार सिन्हा, अमरेन्द्र सिंह, संजीव कुमार कर्मवीर, राजेश सिन्हा सन्नी,नीतू सिंह निषाद, अखिलेश्वर सिंह, सुधा मिश्रा, गुंजन पटेल, शशि रंजन, डा0 आशुतोष शर्मा, कुमार आशीष, केसर कुमार सिंह, शंकर स्वरूप, रीता सिंह, मधुरेन्द्र सिंह, अशोक गगन, मृणाल अनामय, विमलेश तिवारी, गुरूदयाल सिंह, सत्येन्द्र कुमार सिंह, वसी अख्तर, अमित कुमार, धमेन्द्रधारी सिंह, सुनील कुमार सिंह, कुन्दन गुप्ता, मो0 शाहनवाज, प्रदुम्न यादव, मृगेन्द्र कुमार सिंह, दुर्गा प्रसाद, दौलत इमाम, रवि गोल्डन, निधि पाण्डेय, रूमा सिंह, आशुतोष कुमार त्रिपाठी, अमरदीप कुमार, खुशबू कुमारी, ईशा यादव,पूनम यादव,,सूरज सिन्हा,विश्वनाथ बैठा,रमाशंकर पाण्डेय, अमित कुमार, मुकुल यादव शामिल थे.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें