- भाकपा-माले आंदोलन से उनका और उनके पूरे परिवार का रहा गहरा जुड़ाव
पटना, 20 मार्च, भाकपा-माले बिहार राज्य कमिटी की ओर से भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने राज्य के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी व वीर कुंवर सिंह के पूर्व कुलपति आईसी कुमार के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है और पूरी पार्टी की ओर से उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी है. भाकपा-माले ने अपने शोक संदेश में कहा है कि आईसी कुमार एक जनपक्षधर आईएएस अधिकारी थे. भाकपा-माले के नेतृत्व में चल रहे किसान व जनवादी आंदोलनों के प्रति वे हमेशा सकारात्मक बने रहे. भाकपा-माले के पूर्व महासचिव का. विनोद मिश्रा के साथ 1993 में उनके नेतृत्व में इतिहासकारों की कई राउंड बैठकें हुई थीं, जिनमें प्रमुख रूप से प्रो. रामशरण शर्मा, डा. सुरेन्द्र गोपाल, प्रो. निहारनंदन सिंह आदि शामिल हुए थे. वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति के रूप में भी वे छात्र समुदाय के बीच काफी चर्चित हुए. वे भूमि सुधार के पक्षधर आईएएस अधिकारी थे और हमेशा गरीबों के पक्ष में खड़े रहे. आज फासीवाद के उभार के दौर में उनकी मौत हम सबके लिए एक अपूरणीय क्षति है. उनके निधन से भाकपा-माले ने अपना एक सच्चा हितैषी खो दिया है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें