- शिक्षक/स्नातक स्तरीय विधान परिषद् चुनाव में महागठबंधन के प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करें: माले
पटना 20 मार्च, भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा है कि शिक्षक व स्नातक स्तरीय विधान परिषद की 5 सीटों पर होने वाले चुनाव में हमारी पार्टी भाजपा के खिलाफ महागठबंधन के प्रत्याशियों का समर्थन करती है. उन्होंने शिक्षक समुदाय व स्नातक वोटरों से अपील की है कि भाजपा की विभाजनकारी नीतियों के खिलाफ अपना एक-एक वोट महागठबंधन के प्रत्याशियों के पक्ष में करें और उनकी जीत सुनिश्चित करें. उन्होंने यह भी कहा कि हमारी पार्टी के कार्यकर्ता महागठबंधन के प्रत्याशियों के प्रचार अभियान में जोर-शोर से लगे हुए हैं और हर प्रकार से मदद कर रह हैं. भाकपा-माले पूरे राज्य में 23 मार्च से लोकतंत्र बचाओ जनसंवाद अभियान की शुरूआत करने जा रही है. भगत सिंह-अंबेडकर के सपनों का भारत बनाओ और रोजी-रोटी और शांति-भाईचारा के लिए संघर्ष तेज करो के केंद्रीय नारे के साथ यह अभियान 23 मार्च से 22 अप्रैल तक चलेगा. अभियान की शुरुआत 23 मार्च भगत सिंह की शहादत दिवस से होनी है, जबकि समापन 22 अप्रैल पार्टी स्थापना दिवस पर होगा. 31 अप्रैल का. चंद्रशेखर शहादत दिवस पर सिवान में एक बड़ा मार्च और सभा की योजना बनाई गई है. इसी तरह 14 अप्रैल को भी पूरे राज्य में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि गांव-टोलों में प्रभात फेरी व माल्यार्पण, कस्बों-शहरों में जुलूस व गोष्ठी के रूप में 23 मार्च मनाने की योजना है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें