पटना : बिहार विधानसभा में आज मंगलवार को भाजपा और राजद सदस्यों के बीच जबर्दस्त भिड़ंत हुई। जहां भाजपा सदस्यों ने लैंड फॉर जॉब स्कैम में फंसे डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से अपनी संपत्तियों का ब्योरा सामने रखने को कहा, वहीं जवाब में राजद सदस्यों ने शोरगुल और बकझक करना शुरू कर दिया। इसपर भाजपा ने तेजस्वी के इस्तीफे की मांग कर नारेबाजी शुरू कर दी। हंगामे के बाद दो बजे तक के लिए सदन को स्थगित कर दिया गया। इसबीच नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि भाजपा विधायक लखेंद्र रोशन ने जब सवाल उठाया तो सत्ता पक्ष की ओर से अपशब्दों का प्रयोग किया गया। इसके पहले भी बार-बार ऐसा होता रहा है। आरजेडी के एक सदस्य ऐसे हैं जो बार—बार उठकर धमकी के भाव में बोलते हैं। उनके नेता पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा है। जो चपरासी क्वार्टर से महल तक पहुंचा है। उसका जवाब नहीं देते हैं। उल्टे संवैधानिक संस्था पर सवाल उठाते हैं। प्रश्न पूछने पर धमकी देना लोकतंत्र के लिए सही नहीं है। उधर राजद समेत सत्ता पक्ष ने सदन में नोकझोंक के बीच बीजेपी विधायक लखेंद्र पासवन पर आरोप लगा कि उन्होंने माइक को तोड़ दिया। लखेंद्र पासवान ने सदन के बाहर आकर कहा कि आंगनबाड़ी सेविकाओं का मुद्दा सदन में उठाया गया था। इस दौरान उनके माइक को बंद कर दिया गया। वह दलित हैं इसलिये अपमानित किया जा रहा है। उन्होंने माइक नहीं तोड़ा। पहले से माइक के ऊपर का हिस्सा हिला हुआ था। लखेंद्र पासवान ने कहा कि सीपीआईएमएल विधायक सत्यदेव राम ने उन्हें अपशब्द कहा और गाली दी।
मंगलवार, 14 मार्च 2023
बिहार : विपक्ष ने तेजस्वी से संपत्ति का ब्यौरा और इस्तीफा मांगा
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें