बिहार : विपक्ष ने तेजस्वी से संपत्ति का ब्यौरा और इस्तीफा मांगा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 14 मार्च 2023

बिहार : विपक्ष ने तेजस्वी से संपत्ति का ब्यौरा और इस्तीफा मांगा

Opposition-dimand-tejaswi-resignation
पटना : बिहार विधानसभा में आज मंगलवार को भाजपा और राजद सदस्यों के बीच जबर्दस्त भिड़ंत हुई। जहां भाजपा सदस्यों ने लैंड फॉर जॉब स्कैम में फंसे डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से अपनी संपत्तियों का ब्योरा सामने रखने को कहा, वहीं जवाब में राजद सदस्यों ने शोरगुल और बकझक करना शुरू कर दिया। इसपर भाजपा ने तेजस्वी के ​इस्तीफे की मांग कर नारेबाजी शुरू कर दी। हंगामे के बाद दो बजे तक के लिए सदन को स्थगित कर दिया गया। इसबीच नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि भाजपा विधायक लखेंद्र रोशन ने जब सवाल उठाया तो सत्ता पक्ष की ओर से अपशब्दों का प्रयोग किया गया। इसके पहले भी बार-बार ऐसा होता रहा है। आरजेडी के एक सदस्य ऐसे हैं जो बार—बार उठकर धमकी के भाव में बोलते हैं। उनके नेता पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा है। जो चपरासी क्वार्टर से महल तक पहुंचा है। उसका जवाब नहीं देते हैं। उल्टे संवैधानिक संस्था पर सवाल उठाते हैं। प्रश्न पूछने पर धमकी देना लोकतंत्र के लिए सही नहीं है। उधर राजद समेत सत्ता पक्ष ने सदन में नोकझोंक के बीच बीजेपी विधायक लखेंद्र पासवन पर आरोप लगा कि उन्होंने माइक को तोड़ दिया। लखेंद्र पासवान ने सदन के बाहर आकर कहा कि आंगनबाड़ी सेविकाओं का मुद्दा सदन में उठाया गया था। इस दौरान उनके माइक को बंद कर दिया गया। वह दलित हैं इसलिये अपमानित किया जा रहा है। उन्होंने माइक नहीं तोड़ा। पहले से माइक के ऊपर का हिस्सा हिला हुआ था। लखेंद्र पासवान ने कहा कि सीपीआईएमएल विधायक सत्यदेव राम ने उन्हें अपशब्द कहा और गाली दी।

कोई टिप्पणी नहीं: