5 राज्यों में 6 सीटों पर हुए उपचुनावों के नतीजे आज घोषित कर दिए गए. कांग्रेस ने 3 सीटें जीती हैं. वहीं भाजपा को 2 सीटें मिली हैं. 1 सीट पर भाजपा- AJSU कैंडिडेट की जीत हुई है. महाराष्ट्र में 2 सीटों पर उपचुनाव हुए. कस्बापेठ सीट पर कांग्रेस ने जीत हासिल की है. इस सीट पर 1995 से BJP ही काबिज थी यानी 28 साल बाद भाजपा को यहां हार मिली है. चिंचवाड़ सीट पर भाजपा की जीत हुई है. इसके अलावा कांग्रेस ने तमिलनाडु की ईरोड और पश्चिम बंगाल की सागरदीघी सीटें जीती हैं. झारखंड की रामगढ़ सीट पर भाजपा- AJSU कैंडिडेट को जीत मिली है. अरुणाचल प्रदेश में BJP की त्सेरिंग ल्हामू निर्विरोध विधायक चुनी गई हैं. महाराष्ट्र में कस्बापेठ सीट पर कांग्रेस के रवींद्र धंगेकर ने 10915 वोटों से जीत दर्ज की है. यहां 1995 के बाद से भाजपा ही काबिज रही है. इस बार यहां हेमंत नारायण रसाने ने BJP की तरफ से चुनाव लड़ा। उन्हें कुल 62,244 वोट मिले. झारखंड की रामगढ़ सीट पर भाजपा-AJSU ने सुनीता चौधरी को कैंडिडेट बनाया था. कांग्रेस ने बजरंग महतो को टिकट दी थी. सुनीता ने बजरंग पर 21970 वोटों से जीत दर्ज की है. कांग्रेस की ममता देवी पर आपराधिक मामला दर्ज होने के कारण वे डिस्क्वॉलिफाई हो गईं. इसके बाद से यह सीट खाली पड़ी थी. बजरंग ममता देवी के पति हैं. पश्चिम बंगाल की सागरदीघी सीट परा कांग्रेस के बेरॉन बिस्वास ने 22986 वोटों से जीत दर्ज की है. यहां TMC के देबाशीष बैनर्जी, BJP के दिलीप साहा और विपक्ष समर्थित कांग्रेस के बेरॉन बिस्वास के बीच टक्कर थी. 2021 में कांग्रेस को बंगाल में एक भी सीट पर जीत नहीं मिली थी. इसलिए सागरदीघी सीट पर जीत को कांग्रेस की वापसी माना जा रहा है. TMC के तीन बार के विधायक रहे सुब्रता साहा के दिसंबर 2022 में निधन के बाद से यह सीट खाली हो गई थी. तमिलनाडु के ईरोड सीट पर कांग्रेस के एलंगोवन 66,397 वोटों से जीते तमिलनाडु की ईरोड सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने इवीकेएस एलंगोवन को मैदान में उतरा था. एलंगोवन ने AIADMK के एस थेनारासु को 66,397 वोटों से हरा दिया. यहां करीब 77 कैंडिडेट्स मुकाबले में थे. अरुणाचल प्रदेश में तवांग जिले की लुमला सीट BJP के जम्बे ताशी की मौत के बाद से खाली थी. इसके बाद BJP ने यहां जम्बे ताशी की पत्नी त्सेरिंग ल्हामू को अपना कैंडिडेट बनाया था. किसी और उम्मीदवार के न होने के कारण BJP इस सीट पर निर्विरोध जीत गई।।
शुक्रवार, 3 मार्च 2023

5 राज्यों में उपचुनाव का परिणाम- 6 में से 3 सीटें कांग्रेस जीती, 2 पर BJP काबिज
Tags
# देश
Share This
Newer Article
दिल्ली शराब घोटाला मामले में 10वीं गिरफ्तारी, ED ने एक और कारोबारी पर कसा शिकंजा
Older Article
भारत बना दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा घरेलू विमानन बाजार
दिल्ली : 'चंदा बेड़नी’ के मंचन के साथ 20वें मेटा फेस्टिवल की शानदार शुरुआत
आर्यावर्त डेस्कMar 16, 2025मुंबई : सलमान खान की बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन ने शुरू किए गरीबों के लिए नेत्र शिविर
आर्यावर्त डेस्कMar 16, 2025दिल्ली : यूट्यूब चैनल के नाम पर फ़र्ज़ी पत्रकारों का अवैध वसूली सिंडिकेट , पत्रकारों की साख दांव पर
आर्यावर्त डेस्कMar 16, 2025
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें