- कांग्रेस की लड़ाई सत्ता की नहीं बल्कि लोकतंत्र के लिए है, गांधी परिवार ने सौंपी देश को अपनी सम्पत्तियाँ, मोदी बताएं उन्होंने क्या दान किया
- संवैधानिक व्यवस्था को तहस-नहस करने की जिम्मेदार है मोदी सरकार, चोर को चोर बोलने में कोई गलती नहीं है
उन्होंने आगे कहा कि देश के सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम सहित एयरपोर्ट-पोर्ट तक को नियमों पर ताक पर रखकर अडानी को सौंपे जा रहे हैं. हमारे नेता राहुल गांधी ने जब देश को नरेंद्र मोदी की कुत्सित नीतियों को जगजाहिर करना शुरू किया उसपर झल्लाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश से सच छुपाने के लिए उनकी संसद सदस्यता से हटाने की साजिश रची और न्यायपालिका के माध्यम से इसे उन्होंने कर भी दिखाया. हमारे नेता राहुल गांधी ने किसी पिछड़े का असम्मान नहीं किया बल्कि चोर को चोर बताया और जो व्यक्ति चोर है वो किसी भी धर्म सम्प्रदाय से हो उसे चोर बोलने में कोई मानहानि नहीं होती. जिस देशभक्त परिवार ने स्वतंत्रता आंदोलन से लेकर आजाद भारत को बनाने में अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया उस गांधी परिवार को भाजपा और नरेंद्र मोदी द्वारा भ्रष्ट बताया जाता है और अपमानित किया जाता है तो देश के आम लोगों के जमा पूंजी को लेकर भागने वाले देशद्रोही नीरव-ललित मोदी को चोर बोलने पर कैसे मानहानि हो गयी? उन्होंने कहा कि जिस गांधी नेहरू परिवार ने अपनी बेशकीमती सम्पत्तियों को देश को समर्पित कर दी उससे सरकारी आवास छीनने के जल्दी केंद्र सरकार की भ्रष्ट मानसिकता बताने को काफी है. आरक्षण पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि सार्वजनिक उपक्रम को बन्द करके निजी क्षेत्रों को देने से देश में पिछड़े समुदाय को बेरोजगारी की समस्या बढ़ेगी और कांग्रेस ने अपने राष्ट्रीय अधिवेशन में हमारे नेता राहुल गांधी ने ही पिछड़ों के हक के लिए उनकी गणना करने का प्रस्ताव पारित किया ताकि उन्हें उचित रोजगार की व्यवस्था की जा सकी. भाजपा पिछड़ों के खिलाफ साजिश रच रही है और निजी क्षेत्र को बढ़ावा देकर नौकरी देने वाले सार्वजनिक उपक्रम को बन्द करना चाहते हैं. भाजपा ने बेरोजगारी और महंगाई से ध्यान भटकाने और जेपीसी की मांग को उलझाने के लिए यह मुद्दा उठाया और देश का ध्यान दूसरे मुद्दें पर शिफ्ट करने की साजिश रची. इससे पूर्व बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने बिहार आगमन पर महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले का स्वागत व अभिनंदन किया और उनके लंबे संसदीय जीवन के बारे में बताते हुए संवाददाताओं से परिचय कराया. संवाददाता सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह, विधायक डॉ शकील अहमद खान, विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्रा, मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़, ब्रजेश पांडे, विधायक बंटी चौधरी, निर्मल वर्मा, असितनाथ तिवारी, सौरभ सिन्हा व ज्ञानरंजन समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें