- 22 मार्च 2023 को जिला मुख्यालय सहित सभी विद्यालयों के पोषक क्षेत्र में प्रातः 7 बजे निकलेगी प्रभात फेरी।
- सांस्कृतिक कार्यक्रम,खेलकूद प्रतियोगिता के साथ-साथ विभागीय स्टॉल भी लगाए जाएंगे। नीली रौशनी से जगमग होंगे सरकारी भवन।
मधुबनी, जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में बिहार दिवस 2023 के अवसर पर आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रमों की सफलतापूर्वक संचालन एवं अब तक कि गई तैयारीयो की समीक्षा हेतु समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में बैठक आयोजित हुई। समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि बिहार का 111वां स्थापना दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय में और जिले के सभी विद्यालयों के पोषित क्षेत्रो में प्रभात फेरी निकाली जाय।समाहरणालय सहित सभी प्रमुख सरकारी कार्यालयों पर नीली रोशनी की जाए। उन्होंने कहा कि सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में चेतना सत्र के दौरान बिहार गौरव गान और बिहार प्रार्थना गीत का गायन अवश्य किया जाए। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि वॉटसन स्कूल के प्रांगण में मनाए जाने वाले बिहार दिवस के मुख्य समारोह हेतु दिन के आयोजन में स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की जाए। उन्होंने इस अवसर पर बिहार के प्रगति को प्रतिबिंबित करने वाले विभिन्न विभागीय स्टॉल लगाए जाने के निर्देश भी दिए हैं। इसके अतिरिक्त संध्या कालीन सत्र में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन के निर्देश भी दिए गए हैं। उक्त अवसर पर उप विकास आयुक्त, विशाल राज, विशेष कार्य पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा, अमेत विक्रम बैनामी, प्रभारी पदाधिकारी जिला सामान्य शाखा, साहब रसूल, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, परिमल कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मुख्यालय, प्रभाकर तिवारी, जिला खेल पदाधिकारी, मयंक सिंह, डीपीओ शिक्षा, कुंदन कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें