नालंदा : बिहार दिवस के अवसर पर विकास मेला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 22 मार्च 2023

नालंदा : बिहार दिवस के अवसर पर विकास मेला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन

  • सुबह में स्कूली बच्चों द्वारा निकाली गई प्रभात फेरी, उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारियों एवं कर्मियों को किया गया सम्मानित

Bihar-diwas-nalanda
नालंदा। बिहार दिवस के अवसर पर आज जिला स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।मुख्य कार्यक्रम स्थानीय श्रम कल्याण मैदान में आयोजित किया गया। इस अवसर पर श्रम कल्याण मैदान में विकास मेला का आयोजन किया गया जिसमें 21 विभागों द्वारा स्टॉल के माध्यम से विभाग से संबंधित कार्यों/योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य शिविर भी लगाया गया जिसमें लोगों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की गई। मुख्य समारोह का शुभारंभ सांसद श्री कौशलेंद्र कुमार, जिला परिषद अध्यक्ष, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक,उप विकास आयुक्त,अपर समाहर्त्ता आदि द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि बड़े गौरव की बात है कि आज हम बिहार शरीफ की धरती पर बिहार दिवस का समारोह मना रहे हैं, जिसके नाम पर अपने राज्य का नाम पड़ा है। उन्होंने सभी जिला वासियों को बिहार दिवस की शुभकामनाएं दीं। सांसद एवं विधायकगणों ने भी अपने संबोधन में बिहार के विकास के  संकल्प के साथ जिलावासियों को शुभकामनाएं दीं। सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एस एस बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं द्वारा बिहार गीत की प्रस्तुति के साथ हुआ। साक्षरता कला जत्था द्वारा सात निश्चय-2 एवं जल जीवन हरियाली पर आधारित नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। विभिन्न विद्यालयों की छात्राओं द्वारा एकल नृत्य, समूह नृत्य, गायन, लघु नाटिका आदि की मनमोहक प्रस्तुति दी गई।इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारियों एवं कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मान प्रदान करने के लिए चयनित महिला पदाधिकारियों / कर्मियों, जन प्रतिनिधियों, स्वच्छता कर्मियों एवं मेधावी छात्राओं  को भी आज प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। छात्राओं को प्रोत्साहन राशि भी भेंट की गई। कार्यक्रम के अंत में उप विकास आयुक्त ने सभी आगत अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।  इस अवसर पर सांसद, विधान पार्षद श्रीमती रीना यादव, विधायक हिलसा, विधायक राजगीर, जिला परिषद अध्यक्ष, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, नगर आयुक्त, उप विकास आयुक्त,अपर समाहर्त्ता सहित अन्य पदाधिकारी, कर्मी एवं हम लोग उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: