महिलाओं के प्रति आपकी सोच बदलनी चाहिए : चीता यजनेश शेट्टी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 11 मार्च 2023

महिलाओं के प्रति आपकी सोच बदलनी चाहिए : चीता यजनेश शेट्टी

  • बॉलीवुड के मशहूर चीता यजनेश शेट्टी ने 'अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस' पर 600 स्कूली छात्राओं को आत्मरक्षा के तरीके सिखाये

Cheetah-yajnesh-shetti
मुंबई: दुनियाभर की तमाम महिलाओं के लिए 8 मार्च एक अहम दिन है, जिसे 'अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस' के रूप में मनाया जाता है। इस मौके को हर कोई अपने-अपने तरीके से सेलिब्रेट करता है। 'चीता जीत कुंडू ग्लोबल स्पोर्ट्स फेडरेशन' (सीजेकेडी) के अध्यक्ष और बॉलीवुड के प्रसिद्ध मार्शल आर्ट विशेषज्ञ चीता यजनेश शेट्टी ने 'अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस' के अवसर पर 'चीता जीत कुने दो ग्लोबल स्पोर्ट्स फेडरेशन' की 600 भावुक छात्राओं के लिए मार्शल आर्ट के माध्यम से एक आत्मरक्षा कार्यक्रम 'बंट्स संघ' के एस एम शेट्टी इंटरनेशनल स्कूल,पवई, मुंबई में आयोजित किया था। जिसमें प्रिंसिपल मैडम, एस एम शेट्टी स्कूल के शिक्षकों व कर्मचारियों ने सहयोग किया। उसी अवसर पर सीजेकेडी ग्रेडिंग परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को बेल्ट और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। चीता यजनेश शेट्टी ने सभी को 'अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस' की बधाई देते हुए कहा, 'सिर्फ महिला दिवस मनाने से कुछ महिलाओं के जीवन में कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है।  इसके लिए उन्हें आत्मनिर्भर बनना होगा और सभी को ठोस कदम उठाने होंगे।  उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत करने के लिए कदम उठाएं। सभी को महिलाओं के प्रति अपनी सोच बदलनी चाहिए, तभी हमें सही मायने में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाने का अधिकार होगा।" वैसे, चीता यजनेश शेट्टी ने निर्भय महिला सशक्तिकरण और प्रशिक्षण कार्यक्रम में लगभग 10 लाख महिलाओं को प्रशिक्षित किया है तथा 150 से अधिक फिल्मी सितारों को मार्शल आर्ट सिखाया है और  देश-विदेश में उनकी अपनी एक अलग पहचान बनाई है।

कोई टिप्पणी नहीं: