पटना : जदयू में उथल-पुथल मची हुई है। बिहार की जनता के साथ ही पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच नीतीश कुमार की गिरती साख से चिंतित पार्टी अब दनादन भूल सुधार और नए चेहरों-समीकरणों से अपने वजूद को बचाने हेतु पार्टी संगठन में फेरबदल कर रही है। अभी कल सोमवार को ही जदयू ने बिहार के 10 जिलों में नए जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की थी, अब आज मंगलवार को पार्टी ने नए राष्ट्रीय पदाधिकारियों के नामों का ऐलान किया। इसमें चौंकाने वाली बात यह है कि इस लिस्ट में जदयू के बड़े नेता और वरिष्ठ जदयू महासचिव एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी की छुट्टी कर दी गई है। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने मंगलवार के दिन पार्टी के नए राष्ट्रीय पदाधिकारियों की सूची जारी की। इसमें पार्टी उपाध्यक्ष समेत कुल 22 महासचिवों का नाम जारी किया गया है। इसके अलावा जदयू ने 7 राष्ट्रीय सचिव और एक कोषाध्यक्ष के नाम की भी घोषणा की है। जारी सूची के अनुसार मंगनी लाल मंडल को जदयू का उपाध्यक्ष बनाया गया है जबकि सांसद आलोक सुमन को कोषाध्यक्ष बनाया गया है। अब राजीव रंजन पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता होंगे। जिन नेताओं को जदयू महासचिव की जिम्मेदारी दी गई है उनमें संजय झा, रामनाथ ठाकुर, गिरधारी यादव, अली अशरफ फातमी, गुलाम रसूल बलियावी, दशईं चौधरी, भगवान कुशवाहा, संतोष कुशवाहा, चंदेश्वर चंद्रवंशी, आरपी मंडल, रमसेवक सिंह, विजय मांझी, ई. सुनील, अशफाक अहमद, कमर आलम, एचसी पटेल, हर्षवर्द्धन, कहकशां परवीन, राजसिंह मान, धनंजय सिंह और राजकुमार शर्मा के नाम शामिल हैं।
मंगलवार, 21 मार्च 2023
बिहार : जदयू में सांगठनिक फेरबदल, के सी त्यागी की छुट्टी
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें