बिहार : जदयू में सांगठनिक फेरबदल, के सी त्यागी की छुट्टी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 21 मार्च 2023

बिहार : जदयू में सांगठनिक फेरबदल, के सी त्यागी की छुट्टी

k-c-tyagi-jdu
पटना : जदयू में उथल-पुथल मची हुई है। बिहार की जनता के साथ ही पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच नीतीश कुमार की गिरती साख से चिंतित पार्टी अब दनादन भूल सुधार और नए चेहरों-समीकरणों से अपने वजूद को बचाने हेतु पार्टी संगठन में फेरबदल कर रही है। अभी कल सोमवार को ही जदयू ने बिहार के 10 जिलों में नए जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की थी, अब आज मंगलवार को पार्टी ने नए राष्ट्रीय पदाधिकारियों के नामों का ऐलान किया। इसमें चौंकाने वाली बात यह है कि इस लिस्ट में जदयू के बड़े नेता और वरिष्ठ जदयू महासचिव एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी की छुट्टी कर दी गई है। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने मंगलवार के दिन पार्टी के नए राष्ट्रीय पदाधिकारियों की सूची जारी की। इसमें पार्टी उपाध्यक्ष समेत कुल 22 महासचिवों का नाम जारी किया गया है। इसके अलावा जदयू ने 7 राष्ट्रीय सचिव और एक कोषाध्यक्ष के नाम की भी घोषणा की है। जारी सूची के अनुसार मंगनी लाल मंडल को जदयू का उपाध्यक्ष बनाया गया है जबकि सांसद आलोक सुमन को कोषाध्यक्ष बनाया गया है। अब राजीव रंजन पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता होंगे। जिन नेताओं को जदयू महासचिव की जिम्मेदारी ​दी गई है उनमें संजय झा, रामनाथ ठाकुर, गिरधारी यादव, अली अशरफ फातमी, गुलाम रसूल बलियावी, दशईं चौधरी, भगवान कुशवाहा, संतोष कुशवाहा, चंदेश्वर चंद्रवंशी, आरपी मंडल, रमसेवक सिंह, विजय मांझी, ई. सुनील, अशफाक अहमद, कमर आलम, एचसी पटेल, हर्षवर्द्धन, कहकशां परवीन, राजसिंह मान, धनंजय सिंह और राजकुमार शर्मा के नाम शामिल हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: