मधुबनी : वारिष्ठ पत्रकार ललित झा को मिला सम्मान, कमला बचाओ अभियान के भी हैं सक्रिय सदस्य - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 16 मार्च 2023

मधुबनी : वारिष्ठ पत्रकार ललित झा को मिला सम्मान, कमला बचाओ अभियान के भी हैं सक्रिय सदस्य

Senior-journaliat-lalit-jha-honored
जयनगर/मधुबनी, अन्तराष्ट्रीय नदी दिवस के अवसर पर, कमला जलआधार संरक्षण अभियान द्वारा नेपाल के उत्तराहिनी में नदी नीति संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्य्क्षता कमला बचाओ अभियान के संयोजक बिक्रम यादव ने किया। कार्यक्रम मे कमला नदी मे हो रहे व्यापक विनाशकारी उत्तखनन पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए वक्ताओ ने कहा कि कमला नदी मिथिला के आर्थिक सामजिक सांस्कृतिक एवं धार्मिक जीवन की महत्वपूर्ण कड़ी है, इसलिए कमला नदी को बचाना हम सब का दायित्व है। नेपाल के पहाड़ों से लगभग 164 से अधिक नदिया नेपाल से भारत की ओर बहती है, जिसमे अधिकांश नदीयाँ मरनासन्न स्थिति में है। यदि इसे बचाया नही जाता है, तो उत्तर बिहार और नेपाल के मधेस में व्यापक जल संकट उत्पन्न हो सकता है, जिसके संकेत मिलने लगे हैं। वक्ताओ ने भारत एवं नेपाल सरकार से नदी मैत्री नीति लागू करने की मांग किया, ताकि नदियों को असमय मरने से बचाया जा सके। कार्यक्रम मे हिमालिनी के राजनीतिक संपादक ललित झा को उनके द्वारा कमला नदी पर की गयी उत्कृष्ट रिपोर्टिंग के लिए सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम मे नेपाल के वन पर्यटन तथा उद्योग मंत्री सुनीता यादव, बंगलोंर के प्राध्यापक अभय नायक, ग्लोबल पीस फाउंडेशन के अध्यक्ष चिरंजीवी भट्टराई, कमला सिचाई परियोजना के वीरेंद्र यादव, पूर्व मंत्री गणेश साह, विष्णु माया केसी, षष्ठी नाथ झा, कमला नगरपालिका के मेयर विशेषवर यादव, जीत नारायण यादव, लक्ष्मी श्रेष्ठ समेत कई लोगों ने संबोधित किया। इस कार्यक्रम मे भारत और नेपाल दोनों देश के सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: