जयनगर/मधुबनी, अन्तराष्ट्रीय नदी दिवस के अवसर पर, कमला जलआधार संरक्षण अभियान द्वारा नेपाल के उत्तराहिनी में नदी नीति संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्य्क्षता कमला बचाओ अभियान के संयोजक बिक्रम यादव ने किया। कार्यक्रम मे कमला नदी मे हो रहे व्यापक विनाशकारी उत्तखनन पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए वक्ताओ ने कहा कि कमला नदी मिथिला के आर्थिक सामजिक सांस्कृतिक एवं धार्मिक जीवन की महत्वपूर्ण कड़ी है, इसलिए कमला नदी को बचाना हम सब का दायित्व है। नेपाल के पहाड़ों से लगभग 164 से अधिक नदिया नेपाल से भारत की ओर बहती है, जिसमे अधिकांश नदीयाँ मरनासन्न स्थिति में है। यदि इसे बचाया नही जाता है, तो उत्तर बिहार और नेपाल के मधेस में व्यापक जल संकट उत्पन्न हो सकता है, जिसके संकेत मिलने लगे हैं। वक्ताओ ने भारत एवं नेपाल सरकार से नदी मैत्री नीति लागू करने की मांग किया, ताकि नदियों को असमय मरने से बचाया जा सके। कार्यक्रम मे हिमालिनी के राजनीतिक संपादक ललित झा को उनके द्वारा कमला नदी पर की गयी उत्कृष्ट रिपोर्टिंग के लिए सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम मे नेपाल के वन पर्यटन तथा उद्योग मंत्री सुनीता यादव, बंगलोंर के प्राध्यापक अभय नायक, ग्लोबल पीस फाउंडेशन के अध्यक्ष चिरंजीवी भट्टराई, कमला सिचाई परियोजना के वीरेंद्र यादव, पूर्व मंत्री गणेश साह, विष्णु माया केसी, षष्ठी नाथ झा, कमला नगरपालिका के मेयर विशेषवर यादव, जीत नारायण यादव, लक्ष्मी श्रेष्ठ समेत कई लोगों ने संबोधित किया। इस कार्यक्रम मे भारत और नेपाल दोनों देश के सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
गुरुवार, 16 मार्च 2023
Home
बिहार
मधुबनी
मधुबनी : वारिष्ठ पत्रकार ललित झा को मिला सम्मान, कमला बचाओ अभियान के भी हैं सक्रिय सदस्य
मधुबनी : वारिष्ठ पत्रकार ललित झा को मिला सम्मान, कमला बचाओ अभियान के भी हैं सक्रिय सदस्य
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें