मुंबई : कहा जाता है कि न कहना सबसे मुश्किल काम है लेकिन जिस इंसान में एक बार मना करने की हिम्मत आ जाती है, उसे उसका लाभ आगे चलकर मिलता है। रामगोपाल वर्मा की फ़िल्म अटैक ऑफ 26/11" में मुख्य खलनायक की भूमिका निभाने वाले वर्सटाइल ऎक्टर संजीव जयसवाल के साथ एक बार ऐसा ही हुआ जब उन्हें शाहिद कपूर स्टारर फ़िल्म कबीर सिंह में एक महत्वपूर्ण भूमिका को स्वीकार करने से इनकार करना पड़ा। जी हां, सैकड़ो करोड़ रुपए का कारोबार करने वाली ब्लॉकबस्टर फ़िल्म कबीर सिंह में संजीव जयसवाल भी नज़र आते, मगर उसी समय उनके पास एक और एसाइनमेंट आ गया था और उन्हें वह रोल करने से मना करना पड़ा। मगर संजीव जयसवाल को इस बात का ज़रा भी अफसोस नहीं है कि वह कबीर सिंह जैसी फ़िल्म का हिस्सा बनते बनते रह गए। बल्कि वह इसे भाग्य का खेल मानते हैं और अब जल्द ही वह हिंदी फ़िल्म " कोर्ट कचहरी " में हीरो के रूप में नज़र आने वाले हैं। नाना पाटेकर जैसे मंझे हुए ऎक्टर के साथ काम कर चुके ऎक्टर संजीव जयसवाल अपकमिंग फिल्म " कोर्ट कचहरी " में बिल्कुल पॉजिटिव भूमिका में दिखेंगे जो राम गोपाल वर्मा की फ़िल्म अटैक ऑफ 26/11 में उनके रोल से एकदम विपरीत है और दर्शकों को लुभाने वाला है। संजीव जयसवाल को कहानियाँ लिखना भी बहुत पसन्द है यही वजह है कि उनकी कहानियों की दो किताबें "बोरीवली टू बांद्रा" और "आसमान अंधा है" प्रकाशित होकर लोकप्रिय हो चुकी हैं।
रविवार, 19 मार्च 2023
शाहिद कपूर की "कबीर सिंह" के लिए संजीव जयसवाल ने क्यों किया इंकार?
Tags
# मनोरंजन
# सिनेमा
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
सिनेमा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें