जयनगर/मधुबनी, बिहार राज्य किसान सभा अंचल कॉउन्सिल जयनगर एवं बिहार प्रान्तीय खेतिहर मजदूर यूनियन जयनगर का संयुक्त जी.बी. बैठक मधुबनी जिले के जयनगर प्रखंड के बेला बांध चौक पर ससमय प्रारंभ की गई। जी.बी. बैठक कॉमरेड उपेन्द्र यादव बि.रा.कि.सभा अंचल अध्यक्ष की अध्यक्षता एवं बिहार राज्य किसान सभा जिला अध्यक्ष कॉमरेड रामजी बाबू एवं पार्टी सचिव कुमार राणा प्रताप सिंह, बि.रा.कि. सभा सचिव, सत्यनारायण यादव एवं बि.प्रा.खे.म. यूनियन जिला सचिव, कॉमरेड शशिभूषण प्रसाद की उपस्थिति में प्रारंभ की गई। बैठक में वरिष्ठ नेता महेन्द्र यादव,जागेश्वर चोरवाड़,उमाशंकर प्रसाद बि.प्रा.खे.म. यूनियन जयनगर के अध्यक्ष,शिव कुमार यादव, बि.रा.कि. सभा अंचल सचिव,शत्रुधन साह, सुकेन्द्र प्रसाद, श्याम प्रसाद गुप्ता, कृष्ण देव यादव, गणेशी यादव,देव नारायण यादव, नागेश्वर यादव, पंचू दास, राजेश्वर यादव, राजेन्द्र चौधरी, प्रहलाद चौधरी,देव नारायण यादव, रामाशीष यादव, सिकंदर यादव,राम चन्द्र महरा, लक्षण मण्डल अनिल कुमार यादव, सैनी सिंह, राम चन्द्र यादव संतोष कुमार यादव, विलटू यादव, राम अवतार ठाकुर के अलावे सैकड़ों की संख्या में लोगों ने भाग लिया। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि दुनिया में बड़ी तहजीबों का देश आजादी से महरूम रहे यह सबसे दुखद बात है गांधी जी का एक ही सपना था हमें भी आजाद मनुष्य की तरह जीने का अधिकार मिले। बाबा भीमराव अम्वेदक ने संविधान की प्रस्तावना में लिखा कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष,समाजवादी और गोलवलकर के हिन्दुत्ववादी संगठन के सत्ता में आने के बाद भारत के संघीय ढांचा को तोड़ने का काम सुनियोजित ढंग से किया जा रहा है। देश को सांप्रदायिक रूप से विभाजित कर सार्वजनिक सम्पदा मुट्ठी भर अपने पसंदीदा पूंजी पतियों के हाथों में सौपी जा रही हैं। इस दौरान किसान एवं मजदूरों पर हमले तेज हुए है। बजट में मनरेगा, खाद्य सुरक्षा, किसानों के उपयोग में आनेवाले खाद-बीज-अनुसन्धान पर भारी कटौती की गयी हैं। इससे हमारा कृषि संकट में पड़ने वाला हैं, अतएव भाजपा सरकार की जनविरोधी, कारपोरेटपरस्त, साम्प्रदायिक नीतियों वाली लुटेरों से देश को बचाने तथा अपनी एकता की ताकत का प्रदर्शन करने के लिए 5 अप्रैल 2023 को दिल्ली चले। सभी कृषि उत्पादों का स्वामीनाथन आयोग के सिफारिश के अनुसार सी2 +50 % न्यूनतम समर्थन मूल्य तथा तय एम.एस.पी. पर खरीद की कानूनी गारंटी करों ,सभी कामगारों के लिए न्यूनतम मजदूरी 22,000/- प्रतिमाह करों। सभी गरीब, मध्यम वर्ग के किसानों का और खेत मजदूरों का सभी तरह का कर्ज एकमुश्त माफ करों,60 वर्षो से ऊपर के सभी किसानों को पेंशन दो,चार श्रम संहिता को समाप्त करों तथा बिजली संशोधन विधेयक 2022 वापस लो जैसे सवालों के साथ दिल्ली के अन्दर विराट किसान मजदूर संघर्ष रैली में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। इस मौके पर दर्जनों कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।
मंगलवार, 14 मार्च 2023
Home
बिहार
मधुबनी
मधुबनी : बिहार राज्य किसान सभा एवं बिहार प्रान्तीय खेतिहर मजदूर यूनियन की हुई संयुक्त बैठक
मधुबनी : बिहार राज्य किसान सभा एवं बिहार प्रान्तीय खेतिहर मजदूर यूनियन की हुई संयुक्त बैठक
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें