बिहार : मनीष कश्यप के समर्थन में बिहार बंद का रहा मिला जुला असर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 23 मार्च 2023

बिहार : मनीष कश्यप के समर्थन में बिहार बंद का रहा मिला जुला असर

bihar-band-for-manish-kashyap
पटना : तमिलनाडु केस में यूट्यूबर मनीष कश्यप की गिरफ्तारी के खिलाफ आज 23 मार्च को बुलए बिहार बंद के दौरान समूचे राज्य में जगह-जगह प्रदर्शन, सड़क जाम और टायर जलाने के नजारे रहे। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर भी आज बिहार बंद सबसे ज्यादा ट्रेंड कर रहा है। चंपारण—समस्तीपुर से लेकर पूर्णिया, नवादा, औरंगाबाद, रोहतास, भोजपुर आदि लगभग सभी जिलों में मनीष कश्यप के समर्थक सड़कों पर उतरे। इस दौरान गया, बिहारशरीफ-बरबीघा रोड पर चक्का जाम किया गया। तमिलनाडु मामले में मनीष कश्यप की गिरफ्तारी के बाद बड़ी संख्या में उसके समर्थकों और राष्ट्रीय जन—जन पार्टी ने बिहार बंद का आह्वान किया था। बंद के दौरान समूचे बिहार में यातायात अस्त—व्यस्त बना रहा। बंद बुलाने वालों ने कहा कि यूट्यूबर मनीश कश्यप के मामले की गहरी और निष्पक्ष जांच की जाए। इस बीच यूट्यूबर मनीष कश्यप को पूछताछ के लिए ईओयू मिला रिमांड आज गुरुवार की सुबह पूरा हो गया। सूत्रों के अनुसार ईओयू की ओर से फिर से रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में अपील की गई है। तमिलनाडु के नाम पर हिंसा वाली भ्रामक सूचना फैलाने के आरोप में मनीष कश्यप पर तीन केस दर्ज किए गए हैं। इसमें उसपर फर्जी वीडियो बनाने और वायरल करने का आरोप लगा है।

कोई टिप्पणी नहीं: