जयनगर/मधुबनी, 48वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जयनगर के कार्यक्षेत्र की 'ए' समवाय मध्वापुर में एसएसबी और नेपाल सशस्त्र बल के अधिकारियों की समन्वय बैठक हुई। बैठक में दोनों देशों के अधिकारियों ने सीमावर्ती क्षेत्रों की सुरक्षा में आपसी तालमेल से काम करने का संकल्प लिया, साथ ही सीमा की गतिविधियों को लेकर चर्चा की गई। एसएसबी 48वी वाहिनी जयनगर के कमांडेंट आई.एस. पेनमई की अध्यक्षता में आज नेपाल के एसपी लेखनाथ खनल 9बीएन (ए. पी.एफ),महोतारी नेपाल के मध्य समन्वय बैठक आयोजित की गई। बैठक में कमांडेंट आई.एस. पेनमई (48वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल,जयनगर) की ओर से नेपाल सशस्त्र प्रहरियों से सीमावर्ती क्षेत्र के ताजा हालात पर विस्तार से चर्चा की गई। चर्चा के दौरान दोनों ओर से मानव तस्करी, मादक पदार्थों की तस्करी,ड्रग्स,शराब,हथियार, मवेशी,वन संरक्षण,सीमा स्तंभों की सुरक्षा व देखरेख व सीमा पर संदिग्ध गतिविधियों को रोकने के लिए सांझा रणनीति बनाई गई और एक दूसरे की मदद का संकल्प लिया गया। साथ ही संयुक्त गश्त कर सभी गतिविधियों पर नजर रखने व आपसी सामंजस्य स्थापित कर प्रभावी कार्रवाई पर सहमति जताई गई। कमांडेंट आई.एस. पेनमई कहा कि सीमा पर संदिग्ध गतिविधियां दोनों देशों की समस्या है, इसे रोकने के लिए एक दूसरे की मदद करना जरूरी है।इस बैठक में नेपाल की तरफ एसपी लेखनाथ खनल, 9बीएन (ए.पी.एफ),महोतारी,नेपाल, नभिन बोगती, डीएसपी,9बीएन (ए.पी.एफ), नेपाल, इंस्पेक्टर केशव सुबेदी 9बीएन ए.पी.एफ,मतिहनी,नेपाल और 48वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जयनगर की और से आई.एस. पनमई (कमांडेंट) 48वी वाहिनी स.सी.बल जयनगर, मिस श्वेता थापा सहायक कमांडेंट, स.सी.बल जयनगर, अधीनस्थ अधिकारी निरीक्षक करनैल चंद "ए" समवाए मधवापुर शामिल हुए।
गुरुवार, 23 मार्च 2023
Home
बिहार
मधुबनी
मधुबनी : सीमा सुरक्षा एवं अन्य मुद्दों पर सहमति के लिए एसएसबी एवं ए.पी.एफ की हुई बैठक
मधुबनी : सीमा सुरक्षा एवं अन्य मुद्दों पर सहमति के लिए एसएसबी एवं ए.पी.एफ की हुई बैठक
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें