मधुबनी : जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता "दक्ष" का कल होगा शुभारंभ, सभी तैयारियां पूर्ण। - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 12 मार्च 2023

मधुबनी : जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता "दक्ष" का कल होगा शुभारंभ, सभी तैयारियां पूर्ण।

District-school-sports-madhubani
मधुबनी, जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता "दक्ष" का शुभारंभ कल 13 मार्च 2023 सोमवार  को होगा। कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार, पटना, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन मधुबनी के संयुक्त तत्वाधान में वॉटसन स्कूल के मैदान, खेल भवन, नगर भवन सहित आर के कॉलेज व उच्च विद्यालय शंभुआर में दक्ष खेलकूद प्रतियोगित आयोजित होगी।  विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता "दक्ष"  का विद्यालय स्तर पर आयोजन किया जा चुका है। इसमें चयनित सभी खिलाड़ियों द्वारा जिला स्तर पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया जाएगा।  इसमें विजेता घोषित होने वाले खिलाड़ियों और टीमों को प्रमंडल स्तर पर और फिर राज्य स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा। खेलों के आयोजन की तिथि व आयोजन स्थल इस प्रकार हैं। दक्ष प्रतियोगिता में एथलेटिक्स बालक/ बालिका का आयोजन वाटसन उच्च विद्यालय में अंडर-17 का 13 मार्च, अंडर-19 का 14 मार्च, अंडर 14 का 15 मार्च को निर्धारित है। खो-खो बालक/ बालिका का आयोजन मध्य विद्यालय वाटसन में अंडर-17 का 13 मार्च, अंडर-19 का 14 मार्च, अंडर 14 का 15 मार्च को होगा, वॉलीबॉल बालक/ बालिका का आयोजन शिवगंगा बालिका उच्च विद्यालय में अंडर-17 का 13 मार्च, अंडर-19 का 14 मार्च, अंडर 14 का 15 मार्च को होगा। वहीं, बैडमिंटन बालक/ बालिका का आयोजन नगर भवन मधुबनी में अंडर-17 का 13 मार्च, अंडर-19 का 14 मार्च, अंडर 14 का 15 मार्च को होगा। फुटबॉल बालक/ बालिका का आयोजन आरके कॉलेज मधुबनी में अंडर-17 का 13 मार्च, अंडर-19 का 14 मार्च, अंडर 14 का 15 मार्च को होगा।  कुश्ती बालक का आयोजन कुश्ती अखाड़ा सप्ता में अंडर-17 का 13 मार्च, अंडर-19 का 14 मार्च और अंडर 14 का 15 मार्च को होगा। कबड्डी बालक/ बालिका का आयोजन खेल भवन मधुबनी में अंडर-17 का 13 मार्च, अंडर-19 का 14 मार्च और अंडर 14 का  15 मार्च को होगा। टेबल टेनिस बालक/ बालिका का आयोजन खेल भवन मधुबनी के द्वितीय तल पर अंडर-14, 17 और 19 की श्रेणी में 14 मार्च को, शतरंज बालक/ बालिका का आयोजन खेल भवन मधुबनी के द्वितीय तल पर अंडर 14, 17 और 19 का 15 मार्च को। हैंडबॉल बालक/ बालिका का आयोजन उच्च विद्यालय शंभूआर में अंडर 14, 17 और 19 का 16 मार्च को।  बॉल बैडमिंटन बालक/ बालिका का आयोजन उच्च विद्यालय शंभुआर में अंडर 14, 17 और 19 का 16 मार्च को। कराटे बालक और बालिका का खेल भवन मधुबनी के प्रथम तल में अंडर-14, 17 और 19 का 16 मार्च को। वुशू बालक/ बालिका का आयोजन खेल भवन मधुबनी के द्वितीय तल पर अंडर-17 और 19 का 16 मार्च को।  रग्बी बालक/ बालिका का आयोजन उच्च विद्यालय शंभुआर में अंडर-14, 17 एवं 19 का 16 मार्च 2023 को आयोजित होगा।

कोई टिप्पणी नहीं: