चंपारण : मोतिहारी में नेपाल बॉर्डर से सटे भेलाही और घोड़ासहन के श्रीपुर गांव में बीती देर रात डकैतों ने एक चिमनी कारोबारी के घर भीषण डाका डाला। डकैतों ने चिमनी कारोबारी धनंजय प्रसाद गुप्ता के घर से कुल 50 लाख से अधिक का माल लूट लिया। इसबीच मौके पर पहुंची भेलाही पुलिस से डकैतों की मुठभेड़ भी हुई। पुलिस ने करीब 10 राउंड फायरिंग की लेकिन डकैत अंधेरे का लाभ उठाते हुए मौके से फरार हो गए। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार धनंजय गुप्ता का भेलाही में चिमनी का कारोबार है। बुधवार की देर रात करीब 40 से ऊपर हथियारबंद डकैतों ने उनके श्रीपुर स्थित घर पर धावा बोला। परिवार वालों को बंधक बनाकर डकैतों ने पूरा घर खंगाल डाला। नकद, आभूषण और अन्य कीमती सामान मिलाकर करीब 50 लाख से अधिक की संपत्ति डकैतों ने लूट ली। इसी बीच भागते समय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मुठभेड़ शुरू हो गई। इस दौरान डकैतों ने बम फेंकने शुरू किये जिससे दो ग्रामीण भी बम के छर्रों से जख्मी हो गए। इसके बाद डकैत बम पटकते हुए और पुलिस से बचते हुए भागने में सफल रहे। बताया जाता है कि घटनास्थल से नेपाल सीमा की दूरी महज एक किमी है। अंदेशा जताया जा रहा कि वारदात के बाद सभी डकैत नेपाल सीमा में भाग गए।
गुरुवार, 27 अप्रैल 2023
बिहार : मोतिहारी में 50 लाख का भीषण डाका, मुठभेड़ और फायरिंग भी
Tags
# अपराध
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें