बिहार युवा कांग्रेस के प्रभारी राजेश कुमार सैनी ने यह बताया कि कहीं जिस तरह से देश की संसद की आवाज को बंद कर दिया गया है जिस तरह से बेरोजगारी महंगाई चरम सीमा पर है देश की जनता इस पर सवाल ना उठाए इसके लिए देश के प्रधानमंत्री और भाजपा के लोग मुद्दा को भटका कर अपनी चुनावी रोटी सेंक रहे हैं लेकिन जनता सब समझ रही है और आने वाले दिनों में जनता जल्द ही इसका जवाब देगी वोट की चोट से देगी. युवा अध्यक्ष गरीब दास ने कहा की ये सारा प्रपंच सिर्फ एक व्यक्ति विशेष को बचाने के लिए किया जा रहा है ,आखिर ऐसा क्या है कि देश के प्रधानमंत्री अडानी के मामले पर मौन हैं और जेपीसी की जांच से भाग रहे हैं. विधायक आनंद शंकर ने मसल जुलूस में भाग लिए और अपने संबोधन में बताया की एलआईसी और एसबीआई का पैसे किसके कहने पर अडानी की कंपनी में लगाया और बोला की राहुल गांधी देश के एक मात्र ऐसे नेता जो इस नफरत की बाजार में मोहब्बत की दुकान खोल रहें है, महिलाओं का दर्द और उनकी भागीदारी सुनिश्चित कर रहे है. विधायक आनंद शंकर ने बताया की देश की आर्थिक स्थिति बदतर होती है गरीब और गरीब हो गया पूरे देश मे किसी का विकास हुआ है वो मोदी जी के मित्र अडानी की हुई है. बिहार प्रदेश कंट्रोल रूम के चेयरमैन श्री ब्रजेश पाण्डेय जी ने बताया की राहुल गांधी जी लोक सभा की सदस्यता खत्म एक साज़िश की तहत खत्म की गाई है ताकि संसद में कोई जनता की आवाज न बन सके और अदानी मोदी की रिश्ते क्या है उसपर कोई कुछ न बोले. पूर्व बिहार युवा अध्यक्ष गुंजन पटेल ने बताया की देश में युवाओं में आक्रोश साफ झलक रहा है और युवाओं ने मन बना लिया हैं कि नौकरी का जुमला देनेवाली मोदी सरकार को केंद्र से उखाड़ फेंक देगी. युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय राष्ट्रीय सचिव श्री हरि लोकतंत्र बचाओ मशाल जुलूस सफल आयोजन धन्यवाद ज्ञापन देते हुए बोला कि देश में एकमात्र नेता हमारे राहुल गांधी हैं. सभी आवाज बंद कर डरो मत का नारा देकर देश को एकजुटता और समरसता लाने के लिए प्रयासरत हैं. इस आयोजन में बिहार युवा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दौलत इमाम, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव अबू तनवीर, युवा के प्रदेश उपाध्यक्ष आशुतोष त्रिपाठी, युवा मीडिया के चेयरमैन अमित कुमार, अमरदीप,खुरम, आरिफ नवाज, विकास कुमार झा, सैयद एजाज अनवर,विजय कृष्ण झा, खुश्बू चंद्रवंशी,ईशा यादव, मुकल यादव, मृणाल कामेश, प्रशांत पाठक, अंजिष्णु, दीपक सहित सैकड़ों कांग्रेसी में भाग लिया.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें