मधुबनी : जिला विकास समन्वय समिति की बैठक हुई आयोजित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 10 अप्रैल 2023

मधुबनी : जिला विकास समन्वय समिति की बैठक हुई आयोजित

Madhubani-coordination-meeting
मधुबनी, उप विकास आयुक्त, विशाल राज की अध्यक्षता में  समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिला विकास समन्वय समिति की बैठक आयोजित हुई। उक्त बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त द्वारा कई महत्त्वपूर्ण योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई जिनमें मुख्यमंत्री सोलर लाइट योजना, पंचायत सरकार भवन, सेवांत लाभ, सी पी ग्राम, आवास योजना, भूमिहीनों हेतु वास स्थल क्रय योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना, लोहिया स्वच्छता अभियान,जल जीवन हरियाली, मुख्यमंत्री नल जल योजना, गली नाली योजना, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग, शिक्षा विभाग, आर टी पी एस, सांसद आदर्श ग्राम योजना, जिला आपूर्ति शाखा, अल्पसंख्यक छात्रावास व स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना शामिल है। बैठक में उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त ने कहा कि सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को समय से पूर्ण करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता में है। जल जीवन हरियाली योजना की समीक्षा करते हुए उप विकास आयुक्त द्वारा सार्वजनिक जल संचयन संरचनाओं जैसे तालाब, पोखर, आहारों, पईनो को अतिक्रमण मुक्त कराए जाने, उनका जीर्णोद्वार, चापाकलों व नलकूपों के किनारे सोखता निर्माण, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, वृक्षारोपण सहित अन्य मुद्दों की समीक्षा की गई। वहीं, लोहिया स्वच्छता अभियान के अंतर्गत ठोस एवं तरल अवशिष्ट प्रबंधन, डस्टबिन का वितरण सहित सामुदायिक सोखता का निर्माण करने के निर्देश दिए गए। गली नाली योजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि कई तकनीकी सहायकों द्वारा अपेक्षा के अनुरूप कार्य संपादित न करने की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि कार्य में शिथिलता बरतने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। उनके द्वारा आर टी पी एस योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं में प्रविष्टि कार्य की समीक्षा भी की गई। इनमें राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना, कन्या उत्थान योजना, विभिन्न प्रकार के पेंशन योजना सहित राशन कार्ड, जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र आदि से संबंधित आवेदनों को ससमय निष्पादित किए जाने के निर्देश दिए गए। उक्त बैठक में प्रभारी पदाधिकारी जिला विकास शाखा, निधि राज, प्रभारी पदाधिकारी जिला स्थापना शाखा, वंदना कुमारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, शैलेंद्र कुमार, जिला योजना पदाधिकारी, विनोद कुमार, ए डी एस एस, आशीष अमन सहित जिले के सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी व सभी प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: