- जन सुराज पदयात्रा: 194वां दिन, वैशाली में प्रशांत किशोर का BJP पर हमला, बोले - राम मंदिर के लिए वोट दिया तो राम मंदिर बन ही रहा है
राम मंदिर के लिए वोट दिया तो राम मंदिर बन ही रहा है, वैसे ही अगर शिक्षा और रोजगार के लिए वोट करेंगे तो वो भी आपको मिलेगा
जन सुराज पदयात्रा के दौरान वैशाली में एक आमसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि पिछले 50 सालों से जिस दुर्दशा में आप और हम हैं उसके पीछे कुछ तो कारण है कि हमारी दुर्दशा सुधर ही नहीं रही है। लोकतंत्र में आप जिस चीज़ पर वोट कर रहे हैं वो देर से ही सही आपको मिल तो रहा है। लेकिन जिस बात पर आप वोट नहीं दे रहे है वो चीज कभी नहीं मिलेगी। आप वोट किए हैं 5 किलो अनाज के नाम पर तो बिहार में भ्रष्टाचार के बाबजूद आपको 5 किलों अनाज के जगह 4 किलों ही सही घर-घर अनाज मिल तो रहा है। आपने वोट दिया है राम मंदिर के नाम पर तो बिहार में सड़क, रोड और स्कूल नहीं बन रहे है, लेकिन अयोध्या में राम मंदिर बन ही रहा है। जब आप शिक्षा और रोजगार के नाम पर वोट कर ही नहीं रहे हैं तो इन समस्याओं में सुधार होगी कैसे? यही बताने के लिए पदयात्रा कर रहे हैं।
बिहारी शब्द गाली नहीं अभिमान का विषय है, इसलिए इस मिट्टी का गौरव और सम्मान करना सीखिए
जन सुराज पदयात्रा के दौरान वैशाली में एक आमसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार के बच्चे बिहार से बाहर जाते हैं। कोई पढ़ने के लिए, कोई मजदूरी के लिए और वहां जिसका मन होता है वो बिहार के बच्चों को मार देता है, जिसका मन होता है वो गाली दे देता है। बिहार के लोगों को बिहारी कह कर बुलाया जाता है। उनका लगता है बिहारी मतलब बेवकूफ, मूर्ख, अब बिहारी शब्द गाली बन गया है। क्या हम सब मूर्ख हैं? नहीं! यहां के नेताओं ने हम लोगों को मूर्ख बना कर रखा हुआ है। बिहार ज्ञान की भूमि रही है, देवताओं को भी बिहार में आकार ज्ञान मिला है। बिहार की मिट्टी का गौरव करना सीखिए, इस मिट्टी का सम्मान करना सीखिए। बिहारी गाली नहीं है ये अभिमान का विषय है, तो संकल्प कीजिए कि आप आपने बच्चों के लिए बिहार में पढ़ाई और रोजगार के लिए ऐसी व्यवस्था करेंगे की हमारे बच्चों को दूसरी जगह दर-दर की ठोकरे न खानी पड़े।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें