बिहारशरीफ। प्रमंडलीय आयुक्त पटना श्री कुमार रवि द्वारा आज विभिन्न वार्डों के प्रतिनिधियों के साथ बिहार शरीफ की वर्त्तमान स्थिति को लेकर फ़ीडबैक लिया। इस अवसर पर जिलाधिकारी एवं नगर आयुक्त भी उपस्थित थे। बिहारशरीफ में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है, धीरे धीरे स्थिति सामान्य हो रही है।सम्पूर्ण बिहारशरीफ शहरी क्षेत्र में भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू है। स्थिति की अगली समीक्षा तक धारा 144 लागू रखा जाएगा। प्रावधानों के अनुपालन के साथ दुकान एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठान खोलने पर रोक नहीं है, शाम 4 बजे से धारा 144 का सख्ती से अनुपालन होगा।104 स्टैटिक दंडाधिकारी एवं दो पालियों में 26-26 पेट्रोलिंग दंडाधिकारी लगातार स्थिति पर नज़र बनाये हुए हैं। रामनवमी शोभा यात्रा के अवसर पर बिहारशरीफ में हुई घटना के बाद जिला प्रशासन लगातार स्थिति को सामान्य बन रखने हेतु प्रयासरत है।स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है। सम्पूर्ण बिहार शरीफ शहरी क्षेत्र में 31 मार्च की संध्या को भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की गई है, जो अगले आदेश तक प्रभावी रहेगा। बिहार शरीफ में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है तथा धीरे-धीरे सामान्य हो रही है। धारा 144 के प्रभावी प्रावधानों के अनुपालन के साथ दुकान एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को खोलने पर रोक नहीं है। अपराह्न 4 बजे से धारा 144 का सख्ती से अनुपालन कराया जाएगा। विभिन्न स्थानों पर 104 स्टैटिक दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गए हैं। दो पालियों में 24 घंटे 26 -26 दंडाधिकारी अलग अलग सम्बद्ध जोन में पेट्रोलिंग कर रहे हैं। जिला बल के अतिरिक्त अर्द्ध सैनिक बलों की 9 कंपनी शहर में तैनात की गई है। साथ ही अन्य जिलों से भी 1000 से अधिक पुलिस बल शहर में तैनात किए गए हैं। सीसीटीवी/वीडियो फुटेज एवं अन्य उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर उपद्रवी तत्वों की पहचान की जा रही है। अब तक 15 से अधिक प्राथमिकी दर्ज की गई है तथा साक्ष्यों के आधार पर अब तक 130 से अधिक उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है।अन्य उपद्रवी तत्वों को पहचान के आधार पर गिरफ्तारी के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने के उद्देश्य से अफ़वाह एवं आपत्तिजनक संवाद फैलाने वाले असामाजिक तत्वों को भी चिन्हित कर आईटी एक्ट के साथ-साथ साम्प्रदायिक उन्माद/दंगा भड़काने की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार किया जा रहा है। प्रमंडलीय आयुक्त पटना श्री कुमार रवि एवं पुलिस महानिरीक्षक केंद्रीय प्रक्षेत्र पटना श्री राकेश राठी लगातर बिहार शरीफ में कैम्प कर रहे हैं।स्थिति पर स्वयं नजर बनाए हुए हैं तथा स्थानीय प्रशासन को आवश्यक दिशा निदेश दे रहे हैं। जिलास्तरीय नियंत्रण कक्ष सह हेल्पलाइन दूरभाष संख्या 06112-232626 पर 24 घंटे क्रियाशील है। कोई भी व्यक्ति इस दूरभाष संख्या पर किसी भी तरह की महत्वपूर्ण जानकारी/समस्या साझा कर सकते हैं। जिलाधिकारी ने सभी लोगों को शांति एवं सद्भाव बनाये रखने तथा अफ़वाहों से बचने की अपील की है।
सोमवार, 3 अप्रैल 2023
बिहार : बिहारशरीफ में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें