मधुबनी : डीएम ने की विभिन्न सरकारी योजनाओं की संयुक्त समीक्षात्मक बैठक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 1 अप्रैल 2023

मधुबनी : डीएम ने की विभिन्न सरकारी योजनाओं की संयुक्त समीक्षात्मक बैठक

Madhubani-dm-meeting
मधुबनी, जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आज समाहरणालय स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष से जिले के सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी, सभी प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न सरकारी योजनाओं की संयुक्त समीक्षात्मक बैठक आहूत हुई। बैठक के दौरान ग्रामीण इलाकों में हेल्थ सेंटर का निर्माण, गर्मियों के दौरान  पेय जल आपूर्ति, अभियान बसेरा, कब्रिस्तान निर्माण के लिए विवादित भूमि की स्थिति, बाढ़ पूर्व तैयारी की समीक्षा, आपदा प्रबंधन विभाग के लंबित उपयोगिता प्रमाण पत्र की अद्यतन स्थिति, डब्लू पी यू के अनापत्ति प्रमाण पत्र की प्रगति, प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत भूमिहीनों के लिए भूमि चयन की स्थिति, पंचायतों के अंकेक्षण सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं की समीक्षा की गई। उपरोक्त बिंदुओं की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि इस बार मौसम विभाग द्वारा अत्यधिक गर्मी की आशंका जताई जा रही है। इसके मद्देनजर लू एवं अगलगी के दौरान लोगों से अपेक्षित प्रतिक्रिया के संबंध में जन जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से सभी पंचायतों के मुखिया के साथ बैठक कर कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।उन्होंने तालाबों के संरक्षण और चपाकलों को दुरुस्त किए जाने पर बल दिया। उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त, विशाल राज, अपर समाहर्ता, नरेश झा, नगर आयुक्त, अनिल चौधरी, प्रभारी पदाधिकारी जिला विकास शाखा, निधि राज, जिला पंचायती राज पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, परिमल कुमार, सिविल सर्जन डॉ ऋषिकांत पांडेय, डीपीएम स्वास्थ्य पंकज कुमार मिश्रा सहित अन्य अधिकारी वीडियो कांफ्रेंसिंग कक्ष से तथा अनुमंडल पदाधिकारी सदर, अश्वनी कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, जयनगर, बेबी कुमारी, अनुमंडल पदाधिकारी, झंझारपुर, शैलेश कुमार चौधरी, अनुमंडल पदाधिकारी, फुलपरास, अभिषेक कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, बेनीपट्टी, अशोक कुमार मंडल सहित अन्य क्षेत्रीय पदाधिकारी विस्वान के मध्यम से ऑनलाइन मोड से शामिल हुए।

कोई टिप्पणी नहीं: