पटना, राष्ट्रीय सामाजिक न्याय मोर्चा के प्रदेश कार्यालय में मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र चौहान की अध्यक्षता में स्वतंत्रता संग्राम के महान योद्धा बाबू वीर कुंवर सिंह के विजयोत्सव पर उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी। कार्यक्रम का संचालन मोर्चा के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव नरेश महतो ने किया। इस अवसर पर मोर्चा नेताओं ने कहा की बाबू वीर कुंवर सिंह भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महान योद्धा थे ।अट्ठारह सौ सत्तावन के स्वतंत्रता संग्राम के आंदोलन में जिस तरह से उन्होंने अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ बिहार में एक मजबूत आंदोलन का नेतृत्व किया उससे अंग्रेजी हुकूमत की बुनियाद हिल गयी। बाबू वीर कुंवर सिंह अट्ठारह सौ सत्तावन के स्वतंत्रता संग्राम के महानायक के रूप में पूरे देश में जाने जाते हैं । उनका व्यक्तित्व, आदर्श,विचार आज के युवा पीढ़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत है। राष्ट्रीय सामाजिक न्याय मोर्चा उनके विजयोत्सव दिवस पर उन्हें नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित करता है । इस अवसर पर मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता नीलमणि पटेल राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कुंदन सिंह विनोद सिंह राष्ट्रीय महासचिव धर्मवीर सिंह संजय सिंह मनीष झा रामबाबू आलोक कुमार विजय कुमार विमलानंद झा रवि कुमार विवेक कुमार आदि नेताओं ने बाबू वीर कुंवर सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित किया
रविवार, 23 अप्रैल 2023
बिहार : भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महान योद्धा थे बाबू वीर कुंवर सिंह : मोर्चा
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें