मधुबनी, 03 अप्रैल, गत 31 मार्च से समाहरणालय के समक्ष तीन माले नेता कार्यकर्ता कामरेड कामेश्वर राम,कामरेड बिहारी सदाय, कामरेड अरबिंद पासवान द्धारा 11 सूत्री मांग पर जारी अनिश्चित कालीन अनशन के आज चौथे दिन भाकपा-माले के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने निकाला जूलूस और अनशन स्थल पर लगाया जन पंचायत। अनिश्चितकालीन अनशन के समर्थन में सैकड़ो माले कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने मधुबनी रेलवे स्टेशन परिसर से जुलूस निकाला. जुलूस का नेतृव माले नेता श्याम पंडित, बिशम्भर कामत, शांति सहनी, सज्जन सदाय, बीरेंद्र पासवान,श्रवण राम कर रहे थे। जुलूस जिला समाहरणालय के समक्ष जाकर जन पंचायत में बदल गया. महाकांत यादव की अध्यक्षता में संचालित जन पंचायत को संबोंधित करते हुए सबसे पहले, अपनी जान की बाजी लगाकर दलित गरीबों के सबाल अनिश्चित कालीन अनशन पर अडिग कामरेड कामेश्वर राम,कामरेड बिहारी सदाय, कामरेड अरबिंद पासवान को बधाई व लाल सलाम पेश किया, इसके बाद उन्होंने जिला पदाधिकरी के साथ माले प्रतिनिधि मंडल की हूई बार्ता के हवाले के आधार पर कहा कि भौआड़ा गंगासागर के मामला में जहां एक ओर फर्जी महंत व जिला के सबसे बड़े भूमाफिया से दलित गरीब जनता का संघर्ष सबसे गरम मुद्दा है, उसके समाधान के जड़ में केस नंबर 20/89-90 को जल्द से जल्द सुनवाई कर पर्चाधारियो के दखल कब्जा, अतिक्रमणकारीयों एवं फर्जीवाड़ा पर कार्रवाई सुनिश्चित किया जायेगा. इसके साथ ही पर्चाधारियो की ओर से हर जगहों पर आवेदन लेने एवं दखल कब्जा के सवाल पर कार्रवाई करने, हर भूमिहीन परिवार को 5 डिसमिल जमीन के लिए भूमिहीनों की सूची अंचल व जिला में जमा देने पर कार्रवाई सुनिश्तित करने की बातें हूई. अन्य मुद्दे जो सरकार से जुड़े है, उसे सरकार के पास भेजा जायेगा। जिला सचिव अपने संबोंधन में आगे कहा कि जिला पदाधिकरी महोदय जिला प्रशासन स्तर पर जो अबिलंब कार्रवाई करने का संकल्प दिये हैं, इसमें सकारात्मक प्रगति नहीं होने पर जून जुलाई से अनिश्चित कालीन अनशन के जरिये आर पार का संघर्ष शुरू किया जायेगा। अनशन स्थल पर आयोजित बिशाल जन पंचायत को श्याम पंडित, योगनाथ मंडल, शांति सहनी, बिशंम्भर कामत, सज्जन सदाय, बीरेंद्र पासवान, राम प्रसाद दास,राजेंद्र यादव, मनीष मिश्रा,योगेन्द्र महतो राम अशिष राम, लखींद्र सदाय,बरहदेव राम, सहित दर्जनों साथियों ने संबोधित किया. अंत में जिला पदाधिकारी के साथ हुए बार्ता के आधार पर जिला सचिव ने अनशनकारियों को जूस पिलाकर अनशन समाप्त कराया.
अनशनकारीयों का मांग पत्र
1) भौआड़ा गंगासागर सहित विभिन्न जगहों पर दलित भूमिहीन पर्चाधारियो को उनके पर्चा बाली जमीन पर दखल कब्जा दिलाया जाय
2) भौआड़ा गंगासागर में भूहदबंदी वाद संख्या -04/73-74 बिबिध वाद संख्या -03/82 के तहत अर्जित 15 एकड़ 85 डिसमिल जमीन में से 11 एकड़ 99 डिसमिल दलित भूमिहीनों के बीच पर्चा के जरिये बितरीत जमीन पर दबंगों भूमाफिया द्धारा किया गया अतिक्रमण खाली कराया जाय
3) जिला समाहर्ता के न्यायालय में लंबित मिसलेनियस एल सी केस नंबर -20/89-90 को समाप्त किया जाए, क्योंकि यह Title Suit Case No 64/54 में दिनांक -10 जनवरी, 1958 को न्यायालय द्धारा दिये गये निर्णय के निरुद्ध हैं
4) मालेनगर लहेरियागंज, कैटोला शंम्भूआड़, नरकटिया सहित विभिन्न गांवों में बसे भूमिहीनों को पर्चा दिया जाए
5) सुंदरपुरभिठ्ठी सहित सभी गांवों के भूमिहीनों का सर्वे कराया जाय एवं उसे 5 डिसमिल बासभूमि दिया जाय
6) भूहदबंदी, फर्जीवाड़ा, व मठ मंदिर की लावारिश व बिक्री किये गये भूमि को सरकारी नियंत्रण में लिया जाए एवं उसे गरीबों के बीच बीतरीत किया जाय
7) बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद के आदेश का अनुपालन कराया जाय
8) बिगत 21 बर्षो से मानसिक बिक्षिप्त भौआड़ा गंगासागर के महंत अबध किशोर दास को कैद कर रत्नेश्वर दास द्धारा किये गए फर्जीवाड़ा की जांच कराई जाए एवं दोषी को दंडित किया जाय
9)बिजली बिल बढ़ोतरी वापस लिया जाए एवं प्रत्येक गरीब परिवार को महिना में 100 यूनिट बिजली फ्री दिया जाय
10)मनरेगा के तहत प्रत्येक मजदूर को साल में 200 दिन रोजगार व 600/- रुपए दैनिक मजदूरी दिया जाय
11) बृद्धा पेंशन की राशि में बढ़ोतरी करते हुए इसे 3000/- रुपए मासिक किया जाय
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें