बिहार : मुझे आज तक जमीन पर इसका एक भी लाभार्थी नहीं मिला: प्रशांत किशोर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 26 अप्रैल 2023

बिहार : मुझे आज तक जमीन पर इसका एक भी लाभार्थी नहीं मिला: प्रशांत किशोर

  • 7 निश्चय के तहत बेरोजगार युवाओं को एक हजार रुपए सहायता राशि देने की बात कही गई थी

Prashant-kishore-attack-nitish
जन सुराज पदयात्रा के दौरान वैशाली के पातेपुर में मीडिया संवाद के दौरान प्रशांत किशोर ने कहा कि 7 निश्चय योजना के तहत बेरोजगार युवाओं को एक हजार रुपए सहायता राशि देने की बात कही गई थी। यह योजना इसलिए बनाया गया था ताकि किसी भी बिहार के बेरोजगार युवा जो 18 से 35 साल के हैं, उन्हें अगर 1 हजार रुपए की सहायता राशि मिले तो उन्हें मजबूरी में रोजगार करने बाहर न जाना पड़े। बिहार में यह योजना की शुरुआत हुई ही नहीं। मैं जब से पैदल चल रहा हूं मुझे एक भी लाभार्थी नहीं मिला। दूसरी, जो बड़ी योजना थी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना। बिहार में जब यह योजना बनाई जा रही थी तब ऐसा अनुमान लगाया गया था कि 12वीं पास छात्र को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड दी जाएगी ताकि उनकी पढ़ाई अच्छी हो और रोजगार मिलने में दिक्कत न हो, पर इसपर भी सरकार ने कोई ध्यान नहीं दिया।

कोई टिप्पणी नहीं: