नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात@100' पर दिल्ली में हो रहे राष्ट्रीय कॉन्क्लेव के समापन सत्र पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार (26 अप्रैल) को दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में 100 रुपये का स्मारक सिक्का जारी किया। अमित शाह ने कहा कि लोकतंत्र के अंदर जनसंवाद के अनेक माध्यम होते हैं और पीएम मोदी ने आकाशवाणी को जनसंवाद के लिए चुना। इससे आकाशवाणी युवा पीढ़ी तक पहुंचा। अमित शाह ने कहा कि ‘मन की बात’ कार्यक्रम की खूबी यह है कि नरेंद्र मोदी जैसे राजनीतिक व्यक्ति ने इसके 99 कड़ियों में एक भी राजनीतिक मुद्दे का जिक्र नहीं किया। सिक्को के संग्रहकर्ता सुधीर लुणावत के अनुसार इस 100 रुपये के खास सिक्के को भारत सरकार की कोलकता टकसाल द्वारा बनाया गया है इस 35 ग्राम वजन के सिक्के में 50 प्रतिशत चाँदी है ! यह सिकका कभी भी प्रचलन में नही आएगा सुधीर के अनुसार इसकी अनुमानित कीमत 3500 रुपये के आस पास होगी ! मन की बात के 100वें संस्करण के अवसर पर आयोजित कॉन्क्लेव में बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान, अभिनेत्री रवीना टंडन जैसी कई हस्तियों ने शिरकत की। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी कार्यक्रम में मौजूद थे।
बुधवार, 26 अप्रैल 2023
मन की बात पर अमित शाह ने जारी किया 100 रुपये का सिक्का
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें