जहां मन में हजारों विचार दिन भर चलते रहते हैं कोई अच्छा या कोई बुरा भी लेकिन क्या उसको शब्दों मे उतार सकते हैं तो जवाब होगा शायद सभी को शब्दों में उतारना असंभव है , परंतु कुछ विचार ऐसे होते हैं जिनमें एक भाव होता है , जिनमें संवेदना होती है , जिनमें गहराई होती है वो विचार तुरंत पन्नों पर उतरना चाहते हैं । कुछ ऐसे ही विचारों का संग्रह है अभिजीत सिंह यादव द्वारा लिखित पुस्तक "रंगीन ज़िन्दगी के ब्लैक एंड व्हाइट रंग " । लेखक अपने अंतर्मन से कुछ इस प्रकार लिखते हैं कि
चाँद तुम्हारी ख़ामोशी
इश्क़ करने वालों का
दिल दुखाती है ।
कुछ शब्दों में ही बहुत कुछ प्रकट कर देना यही तो सही परिभाषा है "Quote " की ........।
लेखक - अभिजीत सिंह यादव 'सिकंदर '
पृष्ठ - 234
मूल्य - ₹ 270 (पेपरबैक) & ₹ 93.45 (किंडल एडिशन)
प्रकाशक -नोशन प्रेस
उपलब्धता -अमेज़न ,फ्लिपकार्ट और नोशन प्रेस पर
समीक्षक - गोरधन सुथार 'मनु '
राजस्थान
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें