मुजफ्फरपुर : जिला लीग में पुलिस लाइन क्रिकेट एकेडमी जीता - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 2 अप्रैल 2023

मुजफ्फरपुर : जिला लीग में पुलिस लाइन क्रिकेट एकेडमी जीता

muzaffarpur-district-league
मुजफ्फरपुर, जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित सीनियर डिवीजन जिला क्रिकेट लीग पुलिस लाइन क्रिकेट एकेडमी के प्रांगण में आज का मैच पुलिस लाइन क्रिकेट एकेडमी बनाम आर्यन सुपर किंग, पुलिस लाइन क्रिकेट एकेडमी ने यह  मैच 129 रन से जीत लिया।पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए पुलिस लाइन क्रिकेट एकेडमी ने निर्धारित 35 ओवरों में 295 रनों का लक्ष्य रखा जिसमें संजीव कुमार 65 रन कुणाल सिंह 41 रन उत्तम पांडे 40 रन अमृत कुमार 25 रन हर्षवर्धन 21 रन अभिषेक कुमार ने 20 रनों का योगदान दिया। आर्यन सुपर किंग के तरफ से गेंदबाजी करते हुए अल्तमस इरशाद ने 3 विकेट आतिफ 2 विकेट आशीष रंजन 2 विकेट चंदन एवं मुदस्सर ने एक-एक विकेट प्राप्त किए। लक्ष्य का पीछा करते हुए आर्यन सुपरकिंग ने निर्धारित 35 ओवर में 166 रन बनाकर ऑल आउट हो गई जिसमें रवि देव 60 रन रंजन रुद्रा 56 रन मुदस्सर 17 रन एवं आतिफ ने 9 रनों का योगदान दिया। पुलिस लाइन क्रिकेट एकेडमी की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अभिषेक कुमार 3 विकेट कुणाल सिंह 2 विकेट राज मल्होत्रा 1 विकेट अमृत कुमार 1 विकेट हर्षवर्धन 1 विकेट एवं संजीव ने 1 विकेट प्राप्त किए आज का मैन ऑफ द मैच कुणाल सिंह को दिया गया आज के मैच के अंपायर बीसीए पैनल एंपायर सचिन कुमार एवं रवि कुमार थे।


वहीं एल एस कॉलेज  मैदान में खेले गये एक अन्य मैच जो टीम फ्रेंड्स एकादश मुजफ्फरपुर बनाम टीम प्रोग्रेसिव क्रिकेट एकेडमी मुजफ्फरपुर के बीच खेला गया था में फ्रेंड्स एकादश ने टीम प्रोग्रेसिव क्रिकेट एकेडमी पर 37 रन से शानदार जीत दजॅ किया। टीम फ्रेंड्स एकादश के कप्तान अभय कुमार एवं टीम प्रोग्रेसिव क्रिकेट एकेडमी के कप्तान निखिल ने टौस  किया । फ्रेंड्स एकादश  ने टौस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया । फ्रेंड्स एकादश ने  पहले बल्लेबाजी करते हुये 35  ओवर में  9 विकेट के नुकसान पर 179 रनों का स्कोर खङा किया । फ्रेंड्स एकादश की ओर से बल्लेबाजी करते हुये अभय ने 39, राजीव ने 37, विवेक ने 25, कुंदन ने 18, आबिद ने 14, शशांक ने 9  रनों का योगदान दिया । प्रोग्रेसिव क्रिकेट एकेडमी की   गेंदबाजी करते हुये  अनुराग ने 2 विकेट, कुशाग्र ने 2 विकेट, विककी ने 2 विकेट, अमन ने 1 विकेट एवं आदित्य ने 1 विकेट लिया । लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम प्रोग्रेसिव क्रिकेट एकेडमी ने 27.3 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर  142 रन ही बना सकी। फलस्वरूप फ्रेंड्स एकादश की टीम ने 37 रन से शानदार जीत हासिल किया। टीम प्रोग्रेसिव क्रिकेट एकेडमी की ओर से बल्लेबाजी करते हुये निखिल  ने 35 रन,  कुशाग्र ने 25 रन , मुकुल ने 23 रन एवं अमन ने 15 रन एवं शशी ने 10 रनों की पारी खेली । टीम फ्रेंड्स एकादश  की ओर से गेंदबाजी करते हुये समीर सम्राट ने शानदार  गेंदबाजी करते हुये 4 विकेट, राजीव ने 2 विकेट, रीषभ ने 1, आलोक ने  1 विकेट एवं कुंदन ने 1 विकेट लिया ।  फ्रेंड्स एकादश के राजीव को मैन औफ द मैच चुना गया।

कोई टिप्पणी नहीं: