मधुबनी, सोमवार से जिले में कोविड टीकाकरण शुरू कर दिया गया। डीआईओ डा एसके विश्वकर्मा ने बताया कि रविवार को देर रात सोमवार से टीकाकरण अभियान शुरू करने का निर्देश राज्य से दिया गया। जिसके आलोक में टीकाकरण अभियान सदर अस्पताल में शुरू कर दिया गया। डीआईओ ने बताया कि टीकाकरण सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक सदर अस्पताल के टीकाकरण कक्ष में दिया जाएगा। कार्वेवेक्स टीका दिया जा रहा है। दोनों डोज कोविशील्ड- या को वैक्सीन लेने वालों को कार्वेवेक्स का टीका बूस्टर डोज के रूप में दिया जाएगा। प्रथम या सेकेंड डोज में इसका उपयोग नहीं किया जाएगा। जिले को 700 डोज टीका उपलब्ध करवाया गया है। पीएचसी या अनुमंडलीय अस्पतालों के स्तर पर टीकाकरण नहीं होगा। मालूम हो कि पहले सिर्फ किशोरों को ही यह टीका उपलब्ध करवाई जाती थी लेकिन अब इसे बूस्टर डोज के रूप में भी दी जाएगी। 31 मार्च से जिले में कोई टीका उपलब्ध नहीं था।
मंगलवार, 18 अप्रैल 2023
मधुबनी : सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक सदर अस्पताल में लगेगा कोरोना का टीका
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें