- पटना और हाजीपुर में भी होगा रोजगार मेला का आयोजन, पटना में केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और हाजीपुर में पशुपति कुमार पारस होंगे शामिल
पटना, 12 अप्रैल, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 13 अप्रैल, 2023 को सुबह 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लगभग 71,000 नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री इन नवनियुक्त कर्मियों को संबोधित भी करेंगे। इस अवसर पर पूर्व मध्य रेलवे द्वारा बिहार में रेलवे ऑफिसर्स क्लब, महेन्द्रू घाट, पटना और वैशाली रेल प्रेक्षागृह, पूर्व मध्य रेलवे, हाजीपुर, वैशाली में रोजगार मेला का आयोजन होगा। पटना में रोजगार मेला श्री गिरिराज सिंह, पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री, भारत सरकार और हाजीपुर में श्री पशुपति कुमार पारस, केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री, भारत सरकार उपस्थित रहेंगे। यह रोजगार मेला, रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक कदम है। उम्मीद है कि रोजगार मेला, और रोजगार सृजन के लिए एक उत्प्रेरक के रूप में कार्य करेगा तथा युवाओं को उनके सशक्तिकरण और राष्ट्रीय विकास में भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान करेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें