- किडनी का ऑपरेशन कराने के बाद लालू प्रसाद यादव पटना आ रहे है
पटना. राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष हैं लालू प्रसाद यादव.कुछ समय से बीमार चल रहे थे.राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव चारा घोटाला केस में सजायाफ्ता है.वे किडनी की बीमारी के साथ अन्य बीमारियों से आक्रांत थे.अपनी पुत्री रोहिणी आचार्य के घर सिंगापुर में ठहरे.रोहिणी आचार्य ने किडनी दान की थी. रोहिणी आचार्य ने कहा कि पापा (लालू यादव) को हमने सिंगापुर डॉक्टरों को दिखाने के लिए यहां पर बुलाया था. डॉक्टरों ने कहा था कि किडनी ट्रांसप्लांट ठीक रहेगा. रोहिणी ने कहा कि मैं भी वहां थी जब डॉक्टर यह बता रहे थे. मेरा पहला रिएक्शन यही था कि मैं (रोहिणी) तैयार हूं किडनी देने के लिए. उन्होंने कहा कि इसके बाद हमारे टेस्ट हुए. किडनी के लिए सबसे ज्यादा परफेक्ट मैच मेरा ही हुआ था, सेकंड थॉट का सवाल ही नहीं था. सब जानते हैं कि पापा की अहमियत मेरे लिए कितनी है. मेरे बच्चों को भी पता है कि नाना-नानी की अहमियत क्या है. सबने मेरा साथ दिया. मेरे बच्चे भावुक हो गए थे. वे कहने लगे कि मम्मा यू आर फ़ैट, यू कान्ट गिव किडनी टू नानाजी. बच्चे कहने लगे हम देंगे किडनी.मुझे अच्छा लगा कि मेरे मां-बाप ने जो संस्कार मुझे दिए वह मेरे बच्चों में भी आ गए. परिवार में सब किडनी देना चाहते थे. राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती के साथ 25 नवंबर 2022 को सिंगापुर पहुंचे.इधर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से रात में 9.50 बजे सिंगापुर के लिए रवाना हो गए. तेजस्वी के साथ भोला यादव भी सिंगापुर गए. गत वर्ष 5 दिसंबर को उनके पिता लालू प्रसाद यादव का किडनी ट्रांसप्लांट होने वाला था.इसके लिए 3 दिसंबर से ही ऑपरेशन की प्रक्रिया शुरू हो गयी.यही कारण है कि तेजस्वी 3 दिसंबर को ही सिंगापुर पहुंच गए.लालू प्रसाद यादव का सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में पिछले वर्ष 5 दिसंबर 2022 को किडनी प्रत्यारोपण किया गया था उस समय राबड़ी देवी तेजस्वी यादव दोनों सिंगापुर में मौजूद थे.वहां पर रोहिणी के घर पर लगभग ढाई माह तक रहे और चिकित्सकों के संपर्क में रहे. सिंगापुर से 11 फरवरी 2023 को भारत वापस आए थे. वहां वह अपनी बेटी मीसा भारती के आवास पर रह रहे थे इस दौरान भी उनका मिलाना जुलाना बेहद जीत कम लोगों से हुआ बिहार से गए कई नेता बिना लालू यादव से मिले ही वापस लौटे हालांकि जगदानंद सिंह जैसे कुछ नेता जरूर वहां जाकर लालू प्रसाद यादव से मिलने में समय आप रहे हैं. दिग्गज नेता और राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद नौ महीने बाद शुक्रवार 28 अप्रैल को पटना लौट आएंगे.लालू प्रसाद के परिवार वालों ने राबड़ी देवी के आवास पर उनके ठहरने की पर्याप्त व्यवस्था की है. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री को बेटी रोहिणी आचार्य ने अपनी एक किडनी डोनेट किया है. सिंगापुर में सफल किडनी ट्रांसप्लांट के बाद इस समय वह अपनी सबसे बड़ी बेटी और राजद की राज्यसभा सदस्य मीसा भारती के दिल्ली स्थित आधिकारिक आवास पर रह रहे हैं. वह डॉक्टरों की सीधी निगरानी में हैं, जिन्होंने स्वास्थ्य में सुधार के बाद उन्हें यात्रा करने की अनुमति दी है. सूत्रों ने कहा कि लालू प्रसाद ने तबीयत में सुधार के बाद पटना आने की इच्छा जताई. राबड़ी देवी के आवास पर रहने के दौरान वह चुनिंदा लोगों के समूह से मिलेंगे. लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने कहा, तेज-तेजस्वी ने बिहार में बीजेपी को रोक दिया है और अब लालू जी यहां आ रहे हैं.उन्होंने पहले बीजेपी के रथ को रोक दिया था, अब वह बीजेपी को देश से बाहर फेंक देंगे.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें