मधुबनी : संभावितभीषण गर्मी एवं लू को देखते हुए जिला प्रशासन गंभीर। - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 4 अप्रैल 2023

मधुबनी : संभावितभीषण गर्मी एवं लू को देखते हुए जिला प्रशासन गंभीर।

  • डीएम अरविन्द कुमार वर्मा लगातार संबधित विभागों के साथ बैठक कर तैयारियों का ले रहे जायजा।
  • डीएम ने अपील जारी करते हुए कहा कि सभावित गर्मी एवं हीटवेव से बचने के लिए बरते सावधानी एवम दिशा निर्देशों का करे पालन।

 

Madhubani-ready-for-heat-wave
मधुबनी, जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने आम जनता से संभावित भीषण गर्मी एवं लू से सुरक्षा हेतु पूरी सावधानी बरतने एवम निर्धारित मापदंडों का पालन करने का अपील किया है।  उन्होने कहा कि वर्तमान माह से ही जिले में संभावित गर्म हवाएँ एवं लू  चलने की संभावना को देखते हुए हमें सावधानी बरतनी होगी। उन्होंने कहा कि गर्म हवा एवम लू का काफी प्रतिकूल प्रभाव हमारे शरीर पर भी पड़ता है, जो कभी-कभी घातक भी साबित हो सकता है। इस संबंध में थोड़ी से सावधानी एवम  दिशा निर्देशो का पालन कर  लू/गर्म हवाओं के बुरे प्रभाव से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि सभी सबंधित विभागों यथा नगर निकायों, स्वास्थ्य, पीएचईडी, शिक्षा, आईसीडीएस, जनसंपर्क आदि को संभावित हीट वेव को लेकर सभी प्रकार की तैयारियां कर रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है। चापाकलों की मरम्मती के लिए प्रखंडवार मरम्मती दलों को रवाना कर दिया गया है,साथ ही प्रखंडवार दूरभाष नंबर जारी कर दिए गए है। भूजलस्तर पर नियमित रूप से नजर रखी जा रही है। सभी पीएचसी में इलाज  की व्यवस्था की गई है। नगर निकायों को प्याऊ की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है। आंगनबाड़ी केंद्रों एवं शिक्षण संस्थानों में ओआरएस घोल रखने का निर्देश दिया गया है। जिलाधिकारी ने कहा की भीषण गर्मी एवं लू से बचाव हेतु जनहित में ‘‘क्या करें, क्या नही करें’ जारी किया गया* है । आम जनता इसका अनुपालन कर ऐसी घटनाओं को रोक सकते है

 

गर्म हवाएं / लू से सुरक्षा के उपाय

* स्थानीय मौसम के पूर्वानुमान और आगामी तापमान में परिवर्तन के बारे में विभिन्न विश्वसनीय माध्यम से लगातार जानकारियां लेते रहें।

* बार-बार पानी पीयें। सफर में अपने साथ पीने का पानी अवश्य रखें।

* धूप में जाते वक्त यथा संभव हल्के रंग के ढीले-ढाले एवं सूती कपड़े पहनें। गमछा या टोपी से अपने सिर को ढकें।

* हल्का भोजन करें, मौसमी फल जैसे-तरबूज, खीरा, ककड़ी, खरबूज, संतरा आदि का अधिकाधिक सेवन करें।

* घर में बने पेय पदार्थ जैसे लस्सी, नमक-चीनी का घोल, छाछ, नींबू-पानी, आम का पन्ना इत्यादि का नियमित सेवन करें।

* जानवरों को छाँव में रखें एवं उन्हें भी खूब पानी पीने को दें।

* अगर तवीयत ठीक न लगे या चक्कर आये तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।


लू लगने पर क्या करें ?

* लू लगे व्यक्ति को छाँव में लिटा दें। अगर उनके शरीर पर तंग कपड़े हों तो उसे ढीला कर दें अथवा हटा दें।

* लू लगे व्यक्ति का शरीर गीले कपड़े से पोछें या ठंडे पानी से नहलाएं एवं बार-बार गीले कपड़े से शरीर को पोछें।

* संबंधित व्यक्ति को ओआरएस, नींबू पानी, नमक-चीनी का घोल, छाछ या शर्वत पीने को दें, यह शरीर में जल की मात्रा को बढ़ाता है।

* लू लगे व्यक्ति को शीघ्र नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में ले जायें।

 

क्या न करें ?

* कड़ी धूप में बाहर न निकलें।

* अधिक तापमान में क्षमता से ज्यादा शारीरिक श्रम न करें।

* प्रोटीन युक्त भोजन जैसे मांस, अंडा व सूखे मेवे जो शारीरिक ताप को बढ़ाते हैं, का सेवन कम करें।

* लू के कारण पानी की उल्टियां करे या बेहोश हो जाये तो उसे कुछ भी खाने-पीने को न दें।

* बच्चों एवं पालतू जानवरों को बंद वाहनों में न छोड़ें।

* दोपहर के समय मवेशियों को चराने के लिए बाहर निकलने से बचें।

जिलाधिकारी ने सभी संबधित पदाधिकारियो विशेषकर पंचायती राज विभाग,सूचना एवं जनसंपर्क, शिक्षा,स्वास्थ्य,जीविका, आईसीडीएस आदि को आम जनता के बीच *भीषण गर्मी एवं लू से सुरक्षा हेतु व्यापक जागरूकता* अभियान चलाने का निदेश दिया है,ताकि इसके प्रभाव को कम से कम किया जा सके।

कोई टिप्पणी नहीं: