पटना : बिहार शरीफ और सासाराम समेंत बिहार के अन्य जगहों पर रामनवमी जुलूस समापन के बाद हुई हिंसा पर मुख्यमंत्री नीतीश ने आज शनिवार को प्रतिक्रिया दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में यह जो हिंसा की घटना घटी है वह बहुत दुख की बात है। जरूर कोई ना कोई घचपच किया है। हम लोगों ने तो पूरी तरह से कह दिया है कि अंदर से पता कीजिए। कौन क्या कर रहा है। हिंसा के लिए जो भी जिम्मेदार पाया जाएगा उसके साथ सरकार सख्ती से निपटेगी। अमित शाह के बिहार दौरे पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि मुझे नहीं मालूम है कि वह यहां क्यों आ रहे हैं। आ काहे रहे हैं ये तो वही जानें। अगर नहीं आ रहे हैं तो भी वही जानें। लेकिन राज्य सरकार की तरफ से हर तरह का इंतजाम रहता है। मालूम हो कि भाजपा नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 2 अप्रैल को सासाराम में रैली करने वाले थे। लेकिन हिंसा के चलते अब उनकी सासाराम रैली स्थगित कर दी गयी है। इधर बिहार में लॉ एंड ऑर्डर बिगड़ने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जरा सोचिए। बिहार में कहां लॉ एंड ऑर्डर बिगड़ा है। ये जो मामला है वह साफ—साफ बदमाशी का है। पर्व पर आपस का झगड़ा करना, ये कोई साधारण बात नहीं है। यह तो गड़बड़ किया गया है। इसको सब तरफ से देखा जा रहा है। लोग अच्छी तरह से जानते हैं कि बिहार में लॉ एंड ऑर्डर पर सबकुछ अच्छी तरह से किया जाता है।
शनिवार, 1 अप्रैल 2023
बिहार :अंदर से पता कीजिए कौन क्या कर रहा : नीतीश
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें