नयी दिल्ली : छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में एक भीषण नक्सली हमले की खबर है जिसमें 11 जवान शहीद हो गए। यह हमला आज बुधवार को दंतेवाड़ा के अरनपुर इलाके से गुजर रहे जिला रिजर्व पुलिस के वाहन पर किया गया। जवानों को ले जा रहे वाहन को नक्सलियों ने आईईडी धमाके से उड़ा दिया। नक्सलियों ने पहले से सड़क पर विस्फोटक प्लांट किया था जिसमें उन्होंने रिमोट से धमाका किया। जानकारी के अनुसार सुरक्षाकर्मियों को सूचना मिली थी कि दंतेवाड़ा के अरनपुर में माओवादी इकट्ठा हुए हैं। इसी सूचना पर जिला रिजर्व पुलिस नक्सल विरोधी अभियान के लिए निकली। जवानों की गाड़ी जब वापस लौट रही थी तभी अचानक सड़क पर धमाका हुआ और वहन उड़ गया। इस धमाके में 11 जवान मौके पर ही शहीद हो गए। इधर हमले के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री से फोन पर बात की और हर प्रकार से मदद की बात कही।
बुधवार, 26 अप्रैल 2023

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बड़ा नक्सली हमला, 11 जवान शहीद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें