नई दिल्ली। एलएनजेपी अस्पताल अस्पताल कर्मचारी यूनियन के पूर्व महासचिव बलवंत सिंह रावत को आज सेवानिवृति पर अस्पताल प्रबंधन ने गरिमापूर्ण विदाई देकर सम्मान सहित उनके फंड का चेक सौंपा। इस मौके पर एलएनजेपी अस्पताल(दिल्ली सरकार) के मेडिकल डायरेक्टर डॉ.सुरेश कुमार ने बलवंत सिंह रावत को पुष्प गुच्छ भेंट और उपहार देते हुए स्वस्थ जीवन की कामना की। उन्होंने का कि किसी भी कर्मचारी व अधिकारी के लिए बेदाग सर्विस और सेवानिवृति सबसे बड़ा सम्मान को पारितोषिक होती है। आज मुझे प्रसन्न्ता है की बलवंत सिंह रावत अपनी सर्विस को पूरा करके बाकि जीवन भी सेवा में लगाएंगे जिसे इन्होने अस्पताल में आने वाले मरीजों की सेवा की है। इस मौके पर कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष सुभाष,संरक्षक धारा जी,लाली प्रधान, राज,राकेश यादव,शंकर लाल,ललित कुमार सैनी,निधि पाल,राजेश यादव,मुकेश कुमार,अमित वर्मा,दीपा सोम,विजय लक्ष्मी यादव,विद्या देवी समेत अस्पताल के विभिन्न विभागों के कर्मचारियों व डाक्टरों ने बलवंत सिंह रावत को उपहार और फूल मालाओं के साथ विदाई दी। अपनी सेवानिवृति पर बलवंत सिंह रावत ने सभी साथी कर्मचारियों व मेडिकल डायरेक्टर डॉ सुरेश कुमार के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि आपके स्नेह और प्यार के चलते मैं अपनी सर्विस पूरी करके सेवा मुक्त हो रहा हूँ आप सभी मेरी यादों में हमेशा बसे रहेंगे और मैं कोशिश करूँगा की आप सभी के संपर्क में रहकर समाज की आगे भी सेवा करता रहूँगा। इस सम्मान समारोह के बाद जल-पान और सहभोज का भी आयोजन किया गया।
शनिवार, 29 अप्रैल 2023
एलएनजेपी अस्पताल कर्मचारी यूनियन के पूर्व महासचिव बलवंत सिंह रावत सेवानिवृत्त
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें