पटना : बिहार में आसमान से आग बरसने का दौर शुरू हो गया है। पटना में पारा 42 डिग्री के पार तो कई जिलों में 43 डिग्री के आगे चला गया है। मौसम विभाग ने अगले 8-10 दिनों के लिए राज्य में तेज लू और भीषण गर्मी की चेतावनी दी है। कल रविवार से पटना समेत दक्षिण और पूर्वी बिहार के 13 जिलों में हिट वेव का अलर्ट दिया गया है। जबकि 18 से 24 अप्रैल तक तापमान के 44 डिग्री सेल्शियस को भी पार कर जाने का अनुमान लगाया गया है। फिलहाल रोहतास के डेहरी, गया के खिजरसराय और नवादा के वारिसलीगंज में अधिकतम तापमान 43.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं नालंदा में अधिकतम तापमान 43.1 और अरवल में 43 डिग्री सेल्सियस हो गया। अभी बाकी जिलों में अधिकतम तापमान 42 डिग्री या उससे अधिक दर्ज किया जा रहा है। औरंगाबाद में 42.8, जमुई और भोजपुर में 42.6, सीवान में 42.5, सारण में 42.3, पटना में 42.2 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग के अनुसार 24 अप्रैल तक राज्य में तापमान और लू के थपेड़ों में लगातार वृद्धि होगी। राज्य के आपदा मंत्री ने आज शनिवार को कहा कि लोग बेवजह धूप में घर से बाहर न निकलें और निर्जलीकरण से बचें। सभी जिलों में प्रशासन हालात पर नजर रख रहा है और लोगों को जरूरी सलाह व बचाव के तरीकों पर जागरूक कर रहा है।
शनिवार, 15 अप्रैल 2023
बिहार : लू में जलने लगा राज्य, हीट वेव का अलर्ट, पारा 43 पार
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें