लता मंगेशकर को सरप्राइज देना चाहते थे बैजू मंगेशकर ! - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 15 अप्रैल 2023

लता मंगेशकर को सरप्राइज देना चाहते थे बैजू मंगेशकर !

Baiju-mangeshkar
मुंबई : बैजू मंगेशकर लेकर आये हैं 10 अद्भुत गीतों का समूह जो लोगों को संत कबीर की अनमोल व्याख्याओं की एक संगीतमय प्रस्तुति से अनुभूति कराएगा। कवि-संत कबीर के गीतों के गायक-संगीतकार के रूप में बैजू मंगेशकर की 'मन मस्त कबीरा' शायद इस साल की सबसे बड़ी भेंट हैं,जो आत्मा को झकझोर देने वाली संगीत पेशकशों में से एक है।  बैजू मंगेशकर कहते हैं, 'मन मस्त कबीरा' ब्रह्मांड और सर्वशक्तिमान का आदेश और कबीर के लिए इस संगीतमय गीत को बनाने का तरीका है।  "ये थोड़ा अलग सुनाई दे लेकिन महान 'कबीर दास ने मुझे दूसरे तरीके से इस महान प्रस्तुति के लिए चुना हैं!" कुछ समय से बैजू के मन में हिंदी एल्बम बनाने का विचार चल रहा था। वो कहते हैं कि “लता जी चाहती थीं कि मैं हमारे पूज्य कवियों या कवि-संतों की रचना पर राष्ट्रीय भाषा, हिंदी में एक एल्बम करूं।  जब मैंने इस एल्बम की रचना और रिकॉर्डिंग शुरू की तो मैंने इसे एक सीक्रेट के रूप में रखा था क्योंकि मैं उन्हें सब तैयार होने के बाद सरप्राइज देना चाहता था।  काश!  यह एक दुख की बात न होती।" लता जी के बीमार पड़ने और गुजर जाने के बाद से इस प्रोजेक्ट को 2 महीने के लिए रोकना पड़ा। बैजू आगे कहते हैं कि," इस पूरे प्रस्तुति के दौरान मेरे मन में भारी क्षति और खालीपन की भावना थी  उनकी मान्यता, अनुमोदन, सुझाव और प्रशंसा मेरे लिए दुनिया थी। बैजू कहते है कि लता जी की निधन ने एक गहरा शून्य छोड़ दिया है, हालांकि उनके पिता पं. हृदयनाथ मंगेशकर ने गाने सुनकर खुशी जाहिर की। वो कहते हैं, "मेरे पिता को आश्चर्य हुआ कि एल्बम में 10 गाने हैं।  उन्होंने कुछ प्रस्तुतियों और रचनाओं पर प्रसन्नता व्यक्त की और स्वीकृति का संकेत दिया!  उनकी रजामन्दी मेरे लिये एक सुखद अनुभव है क्योंकि जब आप संत कबीर जैसे श्रद्धेय कवि-संत के गीतों की रचना करते हैं तो यह एक बड़ी जिम्मेदारी होती है। सारेगामा, इस 10-गीत एल्बम के प्रस्तुतकर्ता हैं और उनके पहले 'या रब्बा', मंगेशकर के साथ 80 से अधिक वर्षों और इन महान संगीतकारों की तीन पीढ़ियों के साथ कार्यरत रह चुका हैं और उनका  समान रूप से एक ऐतिहासिक संबंध हैं। रहस्यवादी भक्ति के साथ कबीर की कालातीत एकता इस एल्बम का मूल सार है जो संगीत शैलियों के एक समकालीन स्पेक्ट्रम को प्रकट करता है जिसमें अप-टेंपो गीतों से लेकर इत्मीनान से गाथागीत के विभिन्न मूड को प्रकट करते हैं - कई बार आनंदमय और हर्षित;  दूसरी बार चिंतनशील या विचारशील।  धुनें विभिन्न हिंदुस्तानी रागों में निहित हैं, और कुछ एक विशिष्ट लोक स्वाद से प्रभावित हैं। जबकि बैजू के सभी तीन एल्बमों की संगीत व्यवस्था में संगीत प्रभाव के विशिष्ट प्रदर्शन होते हैं - पहले में एक सुसमाचार संगीत प्रभाव और दूसरे में जैज़ का मिश्रण - उनका 'मन मस्त कबीरा' शास्त्रीय और लोक को मिलाकर कुछ शैलीगत रूप से समकालीन बनाता है। कुछ असाधारण स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध संगीतकारों के संगीत इनपुट द्वारा प्रवर्धित उनके सभी एल्बमों के साथ, 'मन मस्त कबीरा' में जतिन शर्मा और रितम चंगकाकोटी द्वारा सुरुचिपूर्ण संगीत की व्यवस्था शामिल है। सभी ने कहा, मन मस्त कबीरा, बैजू की आवाज, भावपूर्ण गायन और उनकी हस्ताक्षर शैली के मखमली मिश्रण - उनकी शानदार जड़ों और उनकी उदार रचनात्मकता से विकसित हुई, जिसके परिणामस्वरूप कबीर के गीतों का एक गूंजता हुआ प्रवाह है, जो सार्वभौमिक प्रेम के दायरे को गले लगाता है।

कोई टिप्पणी नहीं: