- ’कांग्रेस कार्यकर्ताओं को राहुल गांधी के आवाज को बुलंद करना होगा
- नफरत और झूठ का कोई वजूद नहीं होता, कांग्रेस के कार्यकर्ता एकजुट होकर नफरत के खिलाफ लड़ें
इससे पूर्व संगोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे हैं प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रपौत्र व लेखक तुषार गांधी को प्रदेश कांग्रेस सदाकत आश्रम के सभागार में पुष्पगुच्छ, मिथिला का पाग और अंगवस्त्र से स्वागत व अभिनंदन किया. अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि बिहार कांग्रेस के लिए गर्व का विषय है कि जिनके विचारों से प्रभावित होकर हम उनके बताए रास्तों पर चलकर कांग्रेस पार्टी के अभिन्न अंग हैं उनके वंशज हमारे बीच आएं और अपने विचारों से बिहार के कांग्रेसजनों को अभिभूत किया. उन्होंने कहा कि देश के वर्तमान राजनीतिक हालात चिंतनीय है और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या करने वाली विचारधारा और उसके समर्थक देश से लोकतांत्रिक मूल्यों की भी हत्या करने पर उतारू हैं ऐसे में हम सभी कांग्रेसजन की नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि हम वर्तमान राजनीतिक दौर में गांधी के अहिंसा व भाईचारे के विचारों से लैश होकर राजनीतिक व लोकतांत्रिक लड़ाई लड़कर देश को वापस प्यार, मोहब्बत और भाईचारे के रास्ते पर लाने की कवायद करें. संगोष्ठी में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा ने अपने संबोधन में कहा कि देश में नफरत के बीज बोए जा रहे हैं और ऐसे में गाँधी के विचार वर्तमान दौर में न केवल प्रासंगिक हो जाते हैं बल्कि जरूरी भी हो जाते हैं.
कांग्रेस रिसर्च विभाग के चेयरमैन और प्रवक्ता आनंद माधव ने अपने सम्बोधन में कहा कि नफरत के दौर में गांधी के बताए रास्तों पर चलकर ही देश को अखंड और एकजुट किया जा सकता है. साथ ही उन्होंने देश में गांधीवादी विचारों को युवाओं तक पहुंचाने की बात कही. स्वागत भाषण पूर्व मंत्री वीणा शाही ने किया और उन्होंने गांधी के विचारों पर आधारित कांग्रेस पार्टी की थाती बताते हुए उनके बिहार आगमन और ऐतिहासिक सदाकत आश्रम में आगमन को गर्व का पल बताया. संगोष्ठी का संचालन डॉ मधुबाला ने किया और धन्यवाद ज्ञापन पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक ने किया. इससे पूर्व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रपौत्र तुषार गांधी ने प्रातः काल में गांधी मैदान स्थित गांधी मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित की और कांग्रेसजन के साथ पदयात्रा में शामिल हुए. संगोष्ठी में प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह के अलावे पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं विधान परिषद में कांग्रेस दल के नेता डा0 मदन मोहन झा, पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक, विधायक इजहारुल हुसैन, विजेंद्र चौधरी, संजीव प्रसाद टोनी, वीणा शाही, मीडिया चेयरमैन राजेश राठौड़, ब्रजेश प्रसाद मुनन, निर्मल वर्मा, आनन्द माधव, पूर्व विधायक प्रमोद कुमार सिंह, लाल बाबू लाल, मनोज कुमार सिंह, डा0 अजय कुमार सिंह, कपिलदेव प्रसाद यादव, राज कुमार राजन, प्रभात कुमार सिंह,नागेन्द्र कुमार विकल, आलोक हर्ष, चंद्रप्रकाश सिंह, अम्बुज किशोर झा, असित नाथ तिवारी, ज्ञान रंजन, सौरभ सिन्हा, स्नेहाशीष वर्द्धन पाण्डेय, अजय कुमार चौधरी, अमरेन्द्र सिंह, सुनील कुमार सिंह, ललन यादव, इरशाद हुसैन, मधुरेन्द्र कुमार सिंह, शशि कांत तिवारी, संजय कुमार पाण्डेय, डा0 हसनैन कैसर, विकास कुमार झा, उदय शंकर पटेल, शशि रंजन, आई0पी0गुप्ता, सत्येन्द्र कुमार सिंह, मृणाल अनामय, दौलत इमाम, मंजीत आनन्द साहू, निधि पाण्डेय, रूमा सिंह सहित सैंकड़ो कांग्रेसजन शामिल हुए.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें