मधुबनी, यूनिसेफ द्वारा प्रायोजित एवं नेहरू युवा केंद्र, मधुबनी के तत्वावधान में डीआरडीए, मधुबनी के सभागार में "जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण स्थिरता पर युवाओं की सहभागिता" विषय पर एक दिवसीय उन्मुखीकरण सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन संपन्न हुआ। अनुमंडल पदाधिकारी, सदर, अश्वनी कुमार ने मुख्य अतिथि के रूप में उपाथित युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि जलवायु परिवर्तन का विश्व के सभी देशों की भांति भारतीय अर्थव्यवस्था पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है। जलवायु परिवर्तन से होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए सरकार द्वारा बड़ी धनराशि खर्च की जाती है। जिसका सदुपयोग जनकल्याण के दूसरे कार्यों में भी किया जा सकता है। ऐसे में, हम सभी को साकांक्ष होकर जलवायु परिवर्तन के कुप्रभाव को रोकने की दिशा में कदम उठाने होंगे। उन्होंने कहा कि इस परिप्रेक्ष्य में युवाओं को संवेदनशील होना होगा और जलवायु संरक्षण के कार्य में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करनी होगी। इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र, मधुबनी के जिला युवा पदाधिकारी, मनीष कुमार ने जल संरक्षण और स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत स्वच्छता से समृद्धि विषय पर विस्तृत प्रकाश डाला एवं युवाओं से अपने-अपने क्षेत्रों में बढ़-चढ़कर नेतृत्व करने का आह्वान किया। इस अवसर पर वर्षा जल संरक्षण तथा इसके उचित उपयोग, जल निकायों को पुनर्जीवित करना एवं संरक्षित करना "कैच द रेन" अभियान के संदेश को ग्राम स्तर पहुंचाने के लिए सामूहिक रूप से कार्य योजना तैयार कर उसकी प्रस्तुति की गई एवं आगामी कार्य योजना पर विस्तार पूर्वक चर्चा भी की गई। इस अवसर पर आगत अतिथियों द्वारा स्वामी विवेकानंद के चलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके कृतित्व को याद किया गया। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक सूरज कुमार, आदित्य चौधरी, पूजा कुमारी, मुरली कुमारी, कोमल कुमारी, दीपिका कुमारी, अविनाश कुमार, राधा कुमारी सहित 50 से अधिक युवा स्वयंसेवक शामिल हुए।
शुक्रवार, 28 अप्रैल 2023
Home
बिहार
मधुबनी
मधुबनी : जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण स्थिरता पर युवाओं की सहभागिता" विषय पर कार्यक्रम
मधुबनी : जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण स्थिरता पर युवाओं की सहभागिता" विषय पर कार्यक्रम
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें